Breaking News

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद नगर में दूषि‍त पेय जल से निजात के लिए लोग दर-दर लगा रहे हैं गुहार, नहीं है कोई सुनने को तैयार

गाज़ीपुर। पेय जल की समस्या से निजात के लिए नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद की ओर से तहसील गेट के पास पिछले दिनों लगभग एक माह पूर्व में 200 मीटर की बोरिंग कराई गई थी। जो आज सवालों के घेरे में है। वजह यह है कि बोरिंग हुए लगभग 1 माह बाद भी नगर वासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। नगर के वार्ड नं 2 फतहबाग निवासी जियाउद्दीन अहमद ने इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र से नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराया। परन्तु शिकायत का निवारण न होने पर इसकी जानकारी एस डी एम से भी की गई। जियाउद्दीन अहमद ने दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी को भी शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए बोरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 200 मीटर की बोरिंग में मानक की अनदेखी की गई है और साथ ही उसी ठेकेदार से कार्य को कराया गया है जिसने पूर्व में नगर में सीवर पाइप लाइन को बिछाने में मानक की अनदेखी और मनमानी की थी। जियाउद्दीन अहमद ने जिलाधिकारी से नगर की जनता को दूषित पानी पीने से निजात के लिए गुहार लगाई है। नगर में इन दिनों बरसात के कारण दूषित पानी पीने के कारण काफी बच्चे बीमार पड़ रहे हैं साथ ही कालरा और चुन्नी रोग फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …