Breaking News

हिंदी में शुरु हो बीएएलएलबी और एलएलएम के कोर्स- जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बीएएलएलबी और एलएलएम का कोर्स हिंदी में भी शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के कई ऐसे फैसले होते हैं जो हिंदी भाषा में न होने से आम लोगों को समझ में नहीं आते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अंग्रेजी और हिंदी के साथ क्षेत्रीय भाषा में भी फैसला सुनाया जाना चाहिए। जस्टिस चंद्रचूड़ शनिवार को लखनऊ के विधि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …