Breaking News

गाजीपुर: समाज की रक्षा और सेवा ही क्षत्रिय धर्म- जयप्रकाश सिंह

गाजीपुर। समाज की रक्षा एवं सेवा के लिए अगली पंक्ति में खड़े रहकर हमेशा तत्पर रहना ही क्षत्रिय धर्म है। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास तुलसीपुर गाज़ीपुर के सभागार में कोलकाता से पधारे हुए न्यास के सम्माननीय अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह का ओजस्वी उपरोक्त उदबोधन सभागार में उपस्थित पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यों,आजीवन सदस्यों एवं सामान्य सदस्यों को प्राप्त हुआ। अपने उद्बोधन में अध्यक्ष ने न्यास को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सबल बनाने पर जोर दिया एवं उपस्थित जनसमूह को समाज में अपनी पहचान बनाने एवं समाज के असहाय निर्बल बच्चों का सहयोग देने हेतु प्रेरित किया तथा समाज के मेधावी छात्रों जिनकी शिक्षा में जो आर्थिक बाधाएंआ रही हैं उनके लिए समाज से आह्वान किया कि हम अपनी थोड़ी-थोड़ी यथा सम्भव जमा पूंजी से न्यास को सहयोग राशि प्रदान करेंगे जिससे अपने समाज के मेधावी परंतु आर्थिक निर्बल वर्ग के बच्चों को न्यास द्वारा शिक्षा प्राप्त करने में पूरी तरह सहयोग किया जाएगा। दर्जनों सदस्यों ने भी अपना विचार व्यक्त किया। पुनः अध्यक्ष महोदय ने समाज के निर्बल वर्ग का ध्यान रखने हेतु समाज के सभी लोगों को धन्यवाद दिया एवं अपेक्षा व्यक्त की के महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास जनपद ही नहीं जनपद के आसपास के क्षेत्र में भी अपनी पहचान समाज की रक्षा एवं समाज के सहयोग हेतुअवश्य बनाएगा। न्यास समागम में अध्यक्ष महोदय के अलावा न्यास के पूर्व महासचिव राम पूजन सिंह  एडवोकेट ,वर्तमान महासचिव डॉ डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कानूनी सलाहकार रामाश्रय सिंह एडवोकेट, विशेष आमंत्रित सदस्य नरेंद्र नाथ सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह, नर्वदेव सिंह, लल्लन सिंह, आजीवन सदस्य शतुन सिंह शमशेर सिंह ,पारसनाथ सिंह पूर्व प्राचार्य,  जनार्दन सिंह , राज नारायण सिंह ,लल्लन सिंह, सुभाष सिंह,डॉ मृत्युंजय सिंह, सिंघम  अनन्त सिंह समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मिशन शक्ति पेंटिंग प्रतियोगिता में रितिका गुप्‍ता प्रथम, समीर कुमार रहें दूसरे स्‍थान पर

गाजीपुर। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस  -5.0 के बाल कार्निवाल गतिविधि के अन्तर्गत आज दिनांक …