Breaking News

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने जनसुनवाई को आसान बनाने के लिए जारी की नई गाइड़लाइन

गाजीपुर। जनसुनवाई को आसान एवं पारदर्शी बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आवेदक पर्ची में बदलाव किये गये हैं। अब यह आवेदक पर्ची तीन प्रारूपों में रहेगी प्रथम पर्ची पुलिस कार्यालय रिकार्ड के लिये, द्वितीय पर्ची- सम्बन्धित थाना कार्यालय व तृतीय पर्ची- आवेदक को दी जायेगी। आवेदक को दी जाने वाली पर्ची रिसिविंग के रूप में रहेगी। प्रत्येक पर्ची पर यह विवरण अंकित है कि किसी शिकायत का 10 दिवस में निस्तारण न होने पर प्रत्येक कार्य दिवस में समय प्रातः 10.00 बजे से 17.00 बजे के मध्य रिसिविंग पर्ची पर अंकित मोबाइल नं० 7839864009 पर सम्पर्क कर या पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत के निस्तारण एवं की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से आमजनमानस को आश्वस्त किया जा रहा है कि उनकी शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जायेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …