Breaking News

गाजीपुर: जगह जगह जल निगम की पाइप फटने से मार्ग पर जल जमाव से लोगो को आवागमन में परेशानी

गाजीपुर। महराजगंज से मोहाव के लिए जाने वाले मार्ग पर पेयजल आपूर्ति का पाइप कई जगह से फटने से मार्ग पर जल जमाव हो गया है जिससे आने-जाने वाले लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज बाजार से मोहाव जाने वाले मार्ग पर पिछले एक माह से पेयजल आपूर्ति की पाइप कई जगह से फट गयी है जिससे पानी बर्बाद हो रहा है और सड़क पर पानी लगने से सड़क जगह से टूट कर गड्डे का रूप ले लिया है। विद्यालय पढ़ने वाले बच्चों व ग्रामीणों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। वाहन के आवागमन से गंदा पानी का छिटा पड़ने से बच्चों का स्कूल ड्रेस खराब हो जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 50 मी. सड़क कीचड़ युक्त हो गयी है। इस तरफ संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से शिकायत के बाद भी  मौन साधे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि पाइप लाइन की मरम्मत नहीं की गयी तो पेयजल आपूति भी बाधित हो जायेगी। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यथाशीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …