Breaking News

मरदह में भी हो सकती है महाहर धाम जैसे भयानक आग वाली घटना

गाजीपुर। मरदह में भी हो सकती है महाहर धाम जैसे भयानक आग वाली घटना बिजली विभाग का हाल ही बेहाल है। जो तार ऊंचाई पर होने चाहिए वे लोगों के सिर पर लटक रहे हैं। हालत ये है कि कई जगह ये तार इतने नीचे लटके हैं कि हाथ बढ़ाकर इन्हें छू सकते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बता दे की मरदह बाजार के पंडिता मोड से लगभग 100 मीटर तक खंभे सहित 440 वोल्ट का तार इतना लटक चुका है की मानो हाथ से ही इसे छू लिया जाया । लटके विद्युत तार को देख अगल बगल के लोग महीनो से डरे हुए हैं की कोई बड़ा हादसा न हो जाय। इसको लेकर लोग विभागीय अधिकारियों के पास कई बार चक्कर लगा चुके हैं और शिकायत भी कर चुके है। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। मकड़ी के जाल की तरह बिजली की तारों को तो डाल दिया गया, लेकिन उसके बाद में कभी उस ओर ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि एक से दूसरे खंभे पर जाने वाले बिजली के तार हवा में लटकने की वजह से जमीन को छू रहेे हैं। कहीं कहीं तो हालत ये है कि लोगों को अपने घर में एक कैदी की रहने पे मजबूर हो गए है क्योंकि अगर वह अपनी छत पे गए तो हादसे का शिकार हो सकते  है। दूसरी तरफ ये आलम है कि वाहनों के आवागमन राहगीर, वाहन चालक कभी भी विद्युत तार की चपेट में आ सकते है। वही लोगो का कहना है की विभागीय अधिकारी जानबूझकर इससे बेपरवाह बने हुए हैं। अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो हम अब चुप नही बेठेगे। इस मौके पर  अमित गुप्ता, शिवम जयशवाल, अरुण पाल, मनीष वर्मा,अब्दुल कैश, रूपेश सिंह, अजय गुप्ता, अशोक प्रजापति पप्पू, अजीत, अमित बरनवाल, रामजीत इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …