Breaking News

तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पीजी कॉलेज, गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने किया वृहद वृक्षारोपण

गाजीपुर। वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत उ० प्र० शासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं प्रो० जेपी पाण्डेय, कुलपति, डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय, उप्र, लखनऊ के आह्वान पर आज दिनांक 20/07/2024 को “एक पेड़ माँ के नाम“ कार्यक्रम के तहत तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पीजी कॉलेज, गाजीपुर के छात्र छात्राओं  द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शिव वाटिका उद्यान परिसर, पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर में वृक्षारोपण संपन्न किया गया| संस्थान के सचिव/ प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० नें पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन की समस्याओं के प्राकृतिक निदान के क्रम में शासन एवं कुलपति महोदय द्वारा आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम“ कार्यक्रम की सराहना की और बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्ण करवाया, जिसमें संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया| उन्होंने समस्त जनपदवासियों आग्रह किया कि पर्यावरण सुरक्षा के इस बृहद वृक्षारोपण अभियान में अपने घर या आसपास कम से कम एक पौधा लगाकर इस महाभियान के भागीदार बनें| अजीत कुमार सिंह ने प्रभागीय वन अधिकारी विवेक यादव का पौधों की उपलब्धता करवाने हेतु आभार प्रकट किया| कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह, सहायक निदेशक ने आम का पौधा लगाकर की और सभी को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया| डा० अमित प्रताप, नोडल अधिकारी ने बताया की आम, आवला, नीम, अमरुद और सागौन प्रजाति पौधे लगाये गए| कार्यक्रम में डा० अजातशत्रु सिंह, सुभाषचंद्र गुप्त, कमला प्रसाद गुप्त, डा० दुर्गेश कुमार सिंह, शुभ्रादीप चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे|

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …