Breaking News

एक पेड़ मां के नाम अभियान में गोपीनाथ पीजी कालेज गाजीपुर में हुआ वृक्षारोपण, प्राचार्या त्रिपाठी ने लोगों से वृक्ष लगाने का किया आह्वान

गाज़ीपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गोपीनाथ पीजी कालेज में आज बड़ी संख्या में कई जगहों पर वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने व उसकी सुरक्षा करने का आह्वान किया है। आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएगा। ज्ञात हो कि पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। पूरे प्रदेश में एक दिन में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  इसी कड़ी में आज गोपीनाथ पीजी कालेज के संरक्षक राकेश तिवारी ने भी वृक्षारोपण करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर गोपीनाथ पीजी कालेज के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी, डॉ अंजना तिवारी, डॉ गिरीश चंद्र, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, डॉ ऋषिकेश तिवारी, प्रतिमा पांडेय, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, सौरभ भारद्वाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली, जगदम्बा चौबे, चन्द्रकेश दूबे, रणजीत यादव आदि के अतिरिक्त समस्त समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 का हुआ श्रीगणेश, पहले मैच में सीपीसी-ए 06 विकेट से विजयी

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के …