Breaking News

मऊ: बेबी फीडिंग सेंटर आरओ वाटर बूथ सहित जनसुविधाओं का मंडलाध्यक्ष ने किया लोकार्पण

मऊ। मऊ रोडवेज बस स्टेशन पर बेबी फीडिंग सेंटर (शिशु आहार केंद्र) रोज गार्डन में शीतल आरओ पेयजल सहित वाटर बूथ, लोगों को बैठने के लिए दर्जनों की संख्या में बेंच व 50 पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण रोटरी क्लब प्राइड द्वारा कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मंडलाध्यक्ष रो. परितोष बजाज रहे।रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया व सचिव डॉ रितेश कुमार अग्रवाल के नए सत्र के कार्यकाल में लगातार जनहित के कार्य किया जा रहे हैं। उसी क्रम में रविवार को बलिया मोड़ स्थित रोज गार्डन में टहलने वालों के लिए आरओ पानी बूथ, पर्याप्त संख्या में बेंच के साथ ही बड़ी संख्या में पौधरोपण कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रो. परितोष बजाज रहे। इस दौरान महिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को बेबी किट उपलब्ध कराया गया। वहीं जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर शिशु आहार केंद्र (बेबी फीडिंग सेंटर) का भी लोकार्पण कराया गया। रो. परितोष बजाज ने कहा कि लोकहित के कार्यों से ही संगठन की पहचान होती है। ऐसे में संगठन का नेतृत्वकर्ता व पूरी टीम धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने एक साथ मऊ में इतने कार्यक्रम संपादित कराए हैं। कार्यक्रम संयोजक के रूप में वॉटर कूलर कार्यक्रम सयोजक सौरभ मधेशिया, बेंच और पोधारोपण संयोजक विशाल शर्मा, बेबी किट कार्यक्रम संयोजक शिव अग्रवाल व बेबी फ़ीडिंग कार्यक्रम संयोजक अनूप खंडेलवाल रहे।रोटरी प्राइड अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया व सचिव डॉक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहाकि पूरी टीम के साथियों के सहयोग से अपना संगठन मऊ की आवाम के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रो. परितोष बजाज को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन व चिकित्सक डॉक्टर एसएन खत्री, डॉक्टर रघुनंदन अग्रवाल, अतुल जायसवाल, विशाल शर्मा अरुण अग्रवाल, श्री कृष्ण खंडेलवाल, राकेश गर्ग, विजय बहादुर पाल, लालबहादुर जायसवाल, आजाद यादव, गिरधर अग्रवाल, मनीष सर्राफ, बृजेश ओमर, विनोद वर्मा, आशीष अग्रवाल, डॉ मनोज मित्तल, गिरिराज शरण अग्रवाल, रत्नेश सिन्हा, विजय अग्रवाल, राजेश तुलस्यान सहित काफी बड़ी संख्या में रोटेरियन उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यूपीएस और एनपीएस पेंशन नीति का महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ने धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय …