मऊ। किसी एक दो देश नहीं, बल्कि दुनिया के 220 देश में रोटरी क्लब अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से जनकल्याणकारी कार्य संपादित करती है। एक तरह से कहा जाए तो रोटरी का सूरज कभी अस्त नहीं होता। इस पृथ्वी पर किसी न किसी भूभाग पर 24 घंटे रोटेरियन अपने कार्य संचालित करता है। उपरोक्त बातें रोटरी क्लब प्राइड के चौथे पद ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मंडलाध्यक्ष रो. परितोष बजाज ने कहा। अपने संबोधन में उन्होंने रोटरी के महत्व को बताते हुए कहा कि आज रोटरी क्लब जैसा कोई भी संगठन दुनिया में नहीं है, इसकी दुनिया के 220 देशों में शाखाएं हैं। रोटरी को स्थापित हुए आज 125 वर्ष लगभग हो गए हैं और आज इससे पुरानी कोई भी सामाजिक संस्था नहीं है। अपने नियम के मुताबिक रोटरी का हर पदाधिकारी 1 वर्ष में बदल जाता है और ऐसा कहीं किसी संस्था में नहीं होता है। आज रोटरी के सदस्य पूरे विश्व में जनकल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। मुझे यह बताने में बहुत गर्व हो रहा है आज रोटरी के बदौलत पूरा विश्व पोलियो से मुक्त हो गया है। उन्होंने रोटरी फाउंडेशन के बारे में बताया कि रोटरी फाउंडेशन का एक-एक पैसे का हिसाब रखा जाता है, जो दान रोटरी को मिलता है उसका सारा पैसा समाज के कल्याण में लगाया। पिछले दिनों कोविड में इसी पैसों से कई स्थानों पे ऑक्सीजन प्लांट, हॉस्पिटलों में आई सी यू लगाए गए। आज विश्व में इससे बड़ा और पारदर्शी कोई फाउंडेशन नहीं है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलन एवं राष्ट्रगान से हुआ, अतिथियों का स्वागत रो आलोक खंडेलवाल ने किया उसके पश्चात सत्र 2023 24 के अध्यक्ष अतुल जायसवाल एवं सचिव विशाल शर्मा ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को सभा के मध्य रखा एवं अपने सदस्यों को उसके लिए सम्मानित किया। मुख्य अतिथि परितोष बजाज ने परंपरा अनुसार नए अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, सचिव डॉ रितेश अग्रवाल को कालर पहनाकर पद भार ग्रहण करवाया। इसके बाद उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, क्लब ट्रेनर राकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा, क्लब सर्विस डायरेक्टर अरुण अग्रवाल, यूथ सर्विस डायरेक्टर डॉ रघुनंदन अग्रवाल, इंटरनेशनल सर्विस डायरेक्टर विजय बहादुर पाल, वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर मनीष सराफ, कम्युनिटी सर्विस डायरेक्टर गिरिराज शरण अग्रवाल, सदस्यता वृद्धि चेयरमैन मुमताज अहमद, रोटरी फाउंडेशन चेयरमैन आलोक खंडेलवाल, सर्विस प्रोजेक्ट चेयरमैन अनूप खंडेलवाल, लिटरेसी चेयरमैन,मुरलीधर यादव, रोटरेक्ट चेयरमैन सौरभ मद्धेशिया, रक्तदान चेयरमैन राजेश तुलस्यान, पब्लिक इमेज चेयरमैन सुशील अग्रवाल, संरक्षक डॉ एस एन खत्री, डॉ जी एस अग्रवाल, डॉ पी के गुप्ता, क्लब आई टी चेयरमैन कृष्णा खंडेलवाल आदि लोगों का पदभार ग्रहण कराया। इसी बीच गिरिराज अग्रवाल द्वारा एक गरीब महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई जिससे कि उसे उसका परिवार चल सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रो राकेश गर्ग ने रोटरी के शाब्दिक अर्थ को बताया और रोटरी फाउंडेशन में दान देने के लिए प्रेरित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया एवं सचिव रो डॉ रितेश कुमार अग्रवाल ने समारोह में आए हुए रोटरी क्लब आजमगढ़ के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य, रोटरी क्लब बलिया के अध्यक्ष सचिव और जोन 20 के जोनल सेक्रेटरी शिखर सहगल, रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष, सचिव और डॉ असगर अली, डॉ एस सी तिवारी,शमीम अहमद, डॉ ए के सिंह,इनरव्हील क्लब की सचिव ज्योति सिंह एवं सदस्य रितु अग्रवाल, सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम पचौरी जी एवं पुष्प रंजन अग्रवाल, सह मंडलाध्यक्ष कृष्ण खंडेलवाल, डी जी आर एच राकेश गर्ग , मंडल सचिव मुकेश अग्रवाल ,मुख्य अतिथि परितोष बजाज को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्य, रोटरी क्लब प्राइड मऊ के वरिष्ठ सदस्य रो डॉ एस एन खत्री, डॉ जी एस अग्रवाल के साथ सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।