Breaking News

गाजीपुर: भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर मुंबई में वैज्ञानिक सहायक पद पर चंदन भारती का हुआ चयन

गाजीपुर। देवकली ब्लाक के माऊपारा निवासी चंदन भारती का चयन भाभा एटामिक रिर्सच सेंटर मुम्बई ( वॆज्ञानिक परीक्षा) उत्तीर्ण करने के बाद  वॆज्ञानिक सहायक सी पर चयनित होकर माऊपारा सहित देवकली ब्लाक का नाम पूरे देश मे रोशन किया हॆ।चंदन रमाकान्त राम का पुत्र हॆ जो कृषि कार्य से जुङे हॆ। चंदन भारती ने हाईस्कूल व इण्टरमीडीयेट परीक्षा शहीद स्मारक इण्टर कालेज नंदगंज से उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2018 में डिप्लोमा किया तत्पश्चात excellent vision कोचिंग सेंटर प्रयागराज में JE की तैयारी की। उसके बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ में 1 वर्ष तक अप्रेंटिसिप करने के बाद अपनी तॆयारी जारी रख्खा। जिसके चलते भाभा एटांमिक रिसर्च सेण्टर मुम्ब ई मे वॆज्ञानिक सहायक सी पर सफलता अर्जित किया।अपनी सफलता का श्रेय अपने माता आशा देवी व पिता रमाकान्त राम बङे भाई को दिया जिनके मार्गदर्शन में सफलता मिली।सफलता मिलने पर पूर्व विधायक शिवपूजन राम,पत्रकार नरेन्द्र कुमार मॊर्य ,चन्द्रिका राम गॊतम, सोनू राम,अशोक कुमार कुशवाहा ने उज्वल भविष्य की कामना किया हॆ।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …