गाजीपुर। ग्रामीण अंचल में स्थित गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में अब गरीबों का इलाज बहुत आसान हो गया है। गोपीनाथ हास्पिटल के प्रबंध निदेशक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि सरकार ने गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आयुष्मान कार्ड धारक गरीबों का इलाज करने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। अब प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज व मुफ्त आपरेशन शुरु हो गया है। उन्होने बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल में ट्यूमर, हार्निया, पथरी, हाइड्रोशील, अपेंडिक्स, बवासीर, बच्चेदानी, प्रोस्टेट, का आपरेशन कुशल चिकित्सकों द्वारा होता है। इसके अलावा बच्चेदानी का आपरेशन दूरबीन विधि से किया जाता है। उन्होने बताया कि चौबिसों घंटे इर्मेजेंसी सेवा उपलब्ध है। इस हास्पिटल में एम्बुलेंस, मेडिकल, पैथोलाजी, ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू व एनआईसीयू उपलब्ध है। क्षेत्र के आयुष्मान कार्ड धारकों से शिवम त्रिपाठी ने अपील किया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना इलाज व आपरेशन निशुल्क कराने के लिए गोपीनाथ हास्पिटल आयें।