Breaking News

रोटरी परिवार गाजीपुर में शामिल हुए डा. सानंद, सत्यदेव कालेज परिसर में 1100 फलदार और औषधि वृक्षों का हुआ रोपण

गाजीपुर। रोटरी परिवार व सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज ग़ाज़ीपुर के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित होकर सुबह से ही पोधारोपण का मंत्रोंचारों के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। सत्यदेव ग्रुप के कार्यकारिणी निदेशक सानंद सिंह ने बताया की रोटेरिन संजीव सिंह व रोटरी क्लब के आह्वान पे क़रीब ११०० वृक्ष पूना से बिहार होते हुए आया है , इस में हर क़िस्म के वृक्ष है , रुद्राक्ष , बेल , नीम के अलावा हर क़िस्म के फलदार वृक्ष हैं ,अन्य जगहों से २० माली भी बुलाए गए है जो एक सप्ताह रुक कर इस १००० प्लस अभियान को पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। शाम एक छोटी सी संगोष्ठी में संचालन कर रहे क्लब के वरिष्ठ डायरेक्टर रो. संजीव कुमार सिंह ने एक ही परिवार के चार सदस्य जो समाज में अपने अपने क्षेत्र के अग्रणियों में आते हैं और रोटरी के अनुरूप समाज के सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं के नाम को प्रस्तावित किया जिसे मेम्बर कमेटी ने तत्काल प्रभाव से अनुमोदन किया। रोटरी प्रेसिडेंट रो. सी पी चौबे ने ससम्मान सानंद सिंह को रोटरी पिन पहना कर उन्हें रोटरी परिवार में शामिल किया , रोटरी क्लब के सचिव रो. बरून कुमार अग्रवाल ने उन्हें बुके व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ,साथ ही प्रो.आनंद सिंह को भी रोटरी की सदस्यता प्रदान की गई , उनकी अनुपस्थिती में उन का रोटरी पिन व उनका रोटरी किट रो. सांनद सिंह ने लिया। इसी क्रम में इनरव्हील प्रेसिडेंट व रोटरी ट्रेसरार रो. विनीता सिंह ने श्रीमती सुमन सिंह व श्रीमती प्रीति सिंह को भी रोटरी परिवार में शामिल किया , रो. सुमन सिंह व रो. प्रीति सिंह ने इस का आभार जताया। राजश्री सिंह ने इनरव्हील क्लब में ई. कंचन सिंहा को बुके देकर सदस्यता दिलाई। रोटरी के नये सदस्य रो. सानंद ने नये सदस्य रो. संजय कुमार सिन्हा डीजीएम यूबीआई को बुके देकर सम्मान किया। इस अवसर पे रोटरी परिवार से डॉ यू सी राय, विनय कुमार सिंह , अजय सर्राफ़ , असित सेठ , राजेश प्रसाद , ओम नारायण सेनी , संजर नसीर , सलीम , संजय राय ,रो. संजय कुमार सिन्हा के अलावा सुमन सर्राफ़ , मंजु सेठ , रूबी संजर , सरिता सेठ डॉ नमीषा , साक्षी जयसवाल , कंचन सिन्हा , रेणु,अनीता शर्मा ये लोंग भी सपरिवार मौजूद रहे व रोट्रैक्ट क्लब प्रेसिडेंट साद अहमद व युवराजिका भी पोधा लगाया। अंत में रो. सानंद ने अपने व अपने पूरे परिवार को रोटरी में पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हुए रोटरी के प्रति आभार व्यक्त किया । रोटरी प्रेसिडेंट व सचिव ने सत्य देव ग्रुप को बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित किया। संचालन कर रहे रो संजीव हृदय से स्वर्गीय सत्यदेव सिंह के पूरे परिवार व माता सावित्री सिंह , दिग्विजय व अमित सिंह के प्रति आभार जताया व बहुत ही स्वादिष्ट भोजन के लिए भी सराहना की।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …