Breaking News

नंदगंज चीनी मिल को पुनः प्रारंभ करने के लिए राज्यसभा में डा. संगीता बलवंत ने उठाई मांग

गाजीपुर। आज सदन में फिर गूंजी गाजीपुर की आवाज जनपद गाजीपुर में वर्षो से बंद नंदगंज चीनी मिल को पुनः प्रारम्भ करने के लिए राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने आवाज उठाई। राज्यसभा सांसद ने केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में पटेल आयोग की संस्तुति के बाद 1978 में नंदगंज के ग्राम सिहोरी में सरकारी चीनी मिल की स्थापना की गई थी और लगभग 19 वर्षो तक चली इस चीनी मिल से प्रतिवर्ष लगभग 12 लाख कुंतल गन्ने से चीनी बनाई जाती थी जिससे उस समय के बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्राप्त हुए और गन्ना किसान खुशहाल और समृद्ध थे उस समय गाजीपुर जनपद के आसपास के जनपदों के किसानों ने भी गन्ना उत्पादन पर जोर दिया था और खुशहाल थे। किन्हीं कारण बस 1997 में इस चीनी मिल को बंद कर दिया गया जिससे गन्ना किसानों में मायूसी छा गई और हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए। राज्यसभा सांसद ने अपनी बातो को सदन में रखते हुए नंदगंज चीनी मिल को पुनः स्थापित करने या किसी अन्य रोजगार दायक योजना को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …