गाजीपुर। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, प्रयागराज में सम्पन्न हए स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलम्बी भारत अभियान, काशी प्रान्त के प्रशिक्षण व विचार वर्ग में जिले के नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। गाजीपुर जिले में संगठन और अभियान को गति देने के उद्देश्य से तीन नए चेहरों पर विश्वास जताया गया है। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक के दायित्व पर आलोक कुमार तिवारी व महिला प्रमुख के दायित्व पर शीला सिंह के नाम की घोषणा की गई। शीला सिंह स्वावलम्बी भारत अभियान के महिला सह-समन्वयक के दायित्व का भी निर्वहन करेंगी। इसी क्रम में स्वावलम्बी भारत अभियान के जिला सह-समन्वयक के दायित्व पर मनोज गुप्ता के नाम की घोषणा की गई। प्रान्त संयोजक सतेन्द्र सिंह ने सभी के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर सभी बारह जिलों के कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त प्रान्त समन्वयक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, प्रान्त सह-समन्वयक (अभियान) व प्रान्त सह-संयोजक (संगठन) दोनों दायित्वों का कार्यभार सम्हाल रहे अजय आनन्द, प्रान्त सह-समन्वयक डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, व प्रान्त पूर्णकालिक विवेक कुमार आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिकारियों में चार प्रांतों का कार्य देख रहे क्षेत्रीय संयोजक (संगठन) व क्षेत्रीय समन्वयक (अभियान) अनुपम श्रीवास्तव, राष्ट्रीय प्रचार टोली के सदस्य विजय सिंह व राष्ट्रीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार की देखरेख व नेतृत्व में सभी सत्र कुशलता से सम्पन्न हुए। सभी सत्रों में बारहों जिलों से आए 150 से भी अधिक पदाधिकारियों को राष्ट्रीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार का पाथेय प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय प्रचार टोली सदस्य डॉ. विजय कुमार सिंह ने अभियान को गति प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्रीय संयोजन (संगठन) व क्षेत्रीय समन्वयक (अभियान) अनुपम श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं व सभी संगठनों को आपसी तालमेल व समन्वय के गुर सिखाए। इस अवसर पर कई मौजूदा व निवर्तमान विधायक व जन-प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रमुख, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी व अपने क्षेत्रों के दिग्गज विद्वान उपस्थित रहे।