Breaking News

गाजीपुर: योगेंद्र सिंह मरदह, दीपक कुमार करीमुद्दीनपुर, बिंद कुमार करंडा के बनाए गए थानाध्य़क्ष, 15 इंस्पेक्टरों का हुआ स्थानांतरण

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने जनपद में कानून व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए 15 एसआई और इंस्‍पेक्‍टर का स्‍थानांतरण कर दिया है। थानाध्‍यक्ष करंडा संतोष कुमार, थानाध्‍यक्ष जंगीपुर अमित पांडेय, थानाध्‍यक्ष रामपुर माझा, जितेंद्र कुमार, थानाध्‍यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रदीप कुमार सिंह, थानाध्‍यक्ष रेवतीपुर भुपेंद्र कुमार निषाद का स्‍थानांरतण गैर जनपद में हो गया है। थानाध्‍यक्ष नगसर शैलेंद्र प्रताप सिंह को जंगीपुर का थानाध्‍यक्ष बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक मरदह धर्मेंद्र पांडेय को प्रभारी विवेचना सेल में नियुक्‍त किया गया है। निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मरदह बनाया गया है। उप निरीक्षक दीपक कुमार थानाध्‍यक्ष करीमुद्दीनपुर बनाया गया है। निरीक्षक बिंद कुमार को प्रभारी निरीक्षक करंडा बनाया गया है। निरीक्षक कृष्‍ण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक रामपुर माझा बनाया गया है। शैलेष कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक रेवतीपुर बनाया गया है। डीसीआरबी प्रभारी विनोद कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू के पद पर भेजा गया है। एएचटीयू प्रभारी यशवंत सिंह अब डीसीआरबी प्रभारी होंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …