Breaking News

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने 40 सिपाहियों का किया स्थानांतरण

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कानून व्‍यवस्‍था को चुस्‍त दुरुस्‍त करने के लिए 40 कांस्‍टेबल का स्‍थानांतरण कर दिया है। सिपाही अखिलेश वर्मा नंदगंज से कोतवाली, सिपाही विनित कुमार कोतवाली से नंदगंज, सिपाही रितेश गोंड कोतवाली से दिलदारनगर, सिपाही मुंशीलाल जंगीपुरसे बिरनो, सिपाही अजय प्रसाद यूपी डायल 112 बिरनो से भुड़कुड़ा, सिपाही मान सिंह पटेल का‍सिमाबाद से करंडा, शाहिद अख्‍तर कासिमाबाद से गहमर, आफताब खां मरदह से जंगीपुर, आलोक तिवारी नोनहरा से जमानिया, नितेश यादव भांवरकोल से कोतवाली, सौरभ तिवारी भांवरकोल से जंगीपुर, प्रेम प्रकाश पांडेय भांवरकोल से भुड़कुड़ा, सूरज सरोज करीमुद्दीनपुर से सैदपुर, चंदन मुहम्‍मदबाद से भुड़कुडा, अनिल पटेल जमानियां से रामपुर माझा, मनोज दूबे जमानियां से सादात, विनित प्रकाश पांडेय जमानियां से सैदपुर, अजित कुमार दूबे खानपुर से करंडा, अवधेश यादव खानपुर से कासिमाबाद़, गुलाब चंद सादाता से खानपुर, राकेश राव करंडा से खानपुर, मिथिलेश सिंह करंडा से शादियाबाद, रत्‍नेश कुमार सिंह दिलदारनगर से सैदपुर, गौरव कुमार सिंह सैदपुर से जंगीपुर, बिजेंद्र द्विवेदी सैदपुर से जंगीपुर, धमेंद्र कुमार सैदपुर से बिरनो, मोहित कुमार बरेसर से मरदह, अरुण यादव सैदपुर से कासिमाबाद, यशवंत पेशी श्रेष्‍ठ़ से थाना सादात, शाहिद खां जमानियां से करंडा, पप्‍पू यादंव रामपुर माझा से बहरियाबाद, सुरेश यादव दिलदारनगर से सैदपुर, कमलेश यादव जंगीपुर से भांवरकोल, विनोद कुमार सिंह भुड़कुड़ा से दुल्लहपुर, अमन निर्मल दुल्‍लहपुर से भुडकुडा, अंकित सिंह स्‍वाट टीम से थाना बहरियाबाद, गोविंद भावरकोल से थाना बरेसर पर ट्रांसफर किया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सब जूनियर बालिका कबड्डी खेल का 23 सितंबर को होगा ट्रायल

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी का जिला स्तरीय …