Breaking News

डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल कैथी वाराणसी में मनाई गई महर्षि चरक जयंती

वाराणसी। डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल कैथी वाराणसी में महर्षि चरक जयंती मनायी गयी जिसमे मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकों ने महर्षि चरक के आयुर्वेद में योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्‍व आयुर्वेद परिषद के डा. उमाकांत श्रीवास्‍तव ने बताया कि हम सभी विश्व आयुर्वेद परिषद वाराणसी महानगर इकाई की तरफ से चरक जयंती मनाने के बारे में जो 10 अगस्त को बी एच यू काय चिकित्सा विभाग के सभागार में होना है। उस उद्देश्य से डॉक्टर हरिओम प्रकाश पांडे सर, मैं डॉक्टर उमाकांत श्रीवास्तव ,डॉक्टर देवानंद पांडे जी, डॉ विजय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय जो की कैथी में है। वहां पहुंचे पूर्व में उनके कॉलेज के बच्चों के बीच चरक संहिता पर आधारित एक कंपटीशन करवा के 8 तारीख को आज प्रथम द्वितीय व तृतीय और तृतीय का चुनाव भी करवाया। वह इस उद्देश्य कराया कि एक मेगा फाइनल जो बी एच यू के काय चिकित्सा विभाग सभागार में दिनांक 10 अगस्त 2024 को 12:00 से होना है उन सभी बच्चों के बीच में जो पांच प्राइवेट कॉलेज है वाराणसी जिले के, एक आर ए सी वाराणसी के बच्चे हैं ,और  बी एच यू के जो बच्चे हैं सबको मिलाकर संख्या जो 21 बच्चों की हो जाएगी प्रत्येक कॉलेज से तीन-तीन बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय लेकर के जो हम लोग उनके बीच में एक मेगा कंपटीशन करवाएंगे और उन  उन बच्चों के बीच में से भी प्रथम द्वितीय वृत्तीय बच्चों को चुनकर के वहां सभागार में उन्हें हम सम्मानित करेंगे इन सारी सूचनाओं का आदान-प्रदान आज हम सभी परिषद की टीम ने विजय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय कैथी में हम सभी लोगों ने बहुत अच्छी प्रकार से बच्चों से वार्तालाप भी किया। वहां के चेयरमैन डॉक्टर विजय यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मतलब नौकरी नही है, वर्तमान में युवा नौकरी की तरफ न भागे, वह प्रयास करें कि खुद उनके पास लोग नौकरी मांगने आयें। आयुर्वेद में अपार सम्‍भावनाएं हैं। आयुर्वेद के बल पर भारत विश्‍व गुरु बना है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य सिद्धार्थ यादव ने आये हुए अतिथियों का स्‍वागत किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …