गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर गाजीपुर में पवित्र श्रावण माह के अवसर पर सावन सेलिब्रेशन का आयोजन नर्सरी केजी के बच्चो के लिए किया गया। उक्त अवसर पर सभी बच्चों को सर्वप्रथम श्रावण माह के महत्व के बारे में बताया गया ।समस्त छात्र छात्राएं हरे रंग के कपड़े पहन के स्कूल आए थे। बच्चों ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना, झूला झूलने, मेंहदी लगाने एवम अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग किया। एक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने श्रावण सेलिब्रेशन के माध्यम से श्रावण माह से जुड़ी संस्कृतिक जानकारियां एवम् वैज्ञानिक महत्व से बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से अवगत कराने का प्रयास किया है। स्कूल प्रिंसिपल डा प्रेरणा राय ने सहर्ष बधाई देते हुए बच्चों को संदेश दिया की मन लगाकर पढ़ाई करे एवम् अच्छे अंक प्राप्त करके अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन करें।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके प्रयासों को सराहना भी की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षिका अर्पिता श्रीवास्तव, नेहा राय, अंजली, नेहा उपाध्याय,पूजा सिंह, रागिनी पांडे आदि शिक्षकों ने बच्चों का कुशल मार्गदर्शन किया।