Breaking News

तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के तीसरे दिन भुल्लनपुर पीएसी के ऋषभ पाठक ने दिखाया दम, रहे अव्वल

वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के तत्वाधान में बीएचयू परिसर वाराणसी स्थित तरणताल में प्रचलित पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन प्रतिभागियों में मेडल पाने की होड़ दिखाई दी। प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाते हुए क्रास कंट्री 10 किलोमीटर का दौड़ 20वीं वाहिनी आजमगढ़ के अभिषेक यादव ने 44.44 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि 36वी वाहिनी रामनगर वाराणसी के रत्नेश यादव ने 45.20 मिनट में पूरी कर द्वितीय व 36वीं वाहिनी के ही सन्दीप यादव ने 47.08 मिनट में पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण क्रास कंट्री प्रतियोगिता में 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ ने 16 अंक के साथ प्रथम, 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी ने 21 अंक के साथ द्वितीय व 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी ने 56 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर तैराकी प्रतियोगिता में 50 मीटर ब्रेथ स्ट्रोक, में 34वीं वाहिनी के रिषभ पाठक ने प्रथम, जबकि 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी 7 अंक प्राप्त कर प्रथम, 42 वीं वाहिनी नैनी ने 5 अंक प्राप्त कर द्वितीय व चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज ने 4 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बताते चलें इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की 10 वाहिनियों के 289 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान आयोजित सचिव/ सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, पंकज कुमार पांडेय आईपीएस द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जाता रहा। प्रतियोगिता के दौरान सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर गोपाल दुबे, सीसी बृजेश राय, सीसी बदन यादव वाहिनी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल सिंह समेत समस्त प्रतिभागीगण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सब जूनियर बालिका कबड्डी खेल का 23 सितंबर को होगा ट्रायल

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी का जिला स्तरीय …