Breaking News

गाजीपुर जिले में होगी 12 व 13 अगस्‍त को जायसवाल टीवीएस द्वारा आयोजित टीवीएस रोनिन राइडर्स रैली

गाजीपुर! जायसवाल टीवीएस, गाजीपुर द्वारा आयोजित टीवीएस रोनिन राइडर्स रैली 12-13 अगस्त 2024 को गाजीपुर में होने जा रही है। इस रैली की टैगलाइन “टीवीएस विद तिरंगा” है, जो देशभक्ति और सवारी के उत्साह को एक साथ लाने का प्रयास करती है।रैली का उद्देश्य न केवल राइडर्स के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है, बल्कि भारतीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व को भी प्रदर्शित करना है। रैली 12 अगस्त की सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जहां प्रतिभागी विभिन्न चुनौतीपूर्ण रूट्स पर अपनी बाइक्स के साथ सफर करेंगे। समापन 13 अगस्त की शाम को होगा, जहां विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।रैली के दौरान, टीवीएस रोनिन की उन्नत विशेषताओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसमें 225cc का पावरफुल इंजन, ड्यूल-चैनल ABS, और उन्नत सस्पेंशन सिस्टम (फ्रंट में USD और रियर में मोनोशॉक) शामिल हैं, जो सुरक्षा और आरामदायक राइडिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, GTT (Glide Through Technology) से स्मूथ और कंट्रोल्ड राइडिंग होती है, जबकि वॉइस कमांड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और स्लिपर क्लच इसे तकनीकी रूप से सबसे उन्नत बनाते हैं। बाइक का ऑल-LED लाइटिंग, प्रीमियम डिजाइन, और उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस (181mm) इसे चुनौतीपूर्ण रास्तों पर भी बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ हर सवारी को स्टाइलिश और रोमांचक बनाते हैं।

 

जायसवाल टीवीएस के एमडी सुभीत जायसवाल ने कहा, “हम इस रैली के माध्यम से देश के राइडर्स को एक मंच पर लाने और तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उत्साहित हैं। यह आयोजन न केवल राइडिंग के शौक को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि देशभक्ति के रंग में भी रंगा होगा। ये रैली जायसवाल TVS के महाराज गंज शोरूम से चोंचकपुर, नंदगंज, सैदपुर, सादात, शादियाबाद, दुल्हपुर, जंगीपुर, कासिमाबाद, मोहम्दाबाद, भावरकोल, भदौरा,गहमर, रेवतिपुर, दिलदारनगर  और जमानिया होते हुए गाजीपुर तक आयेगा l इस आयोजन में गाजीपुर राइड क्लब सदस्य और विवेक यादव (राधे) को सम्मिलित किया ग़या है तथा सभी बाइक प्रेमियों और राइडर्स को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …