Breaking News

सरकारी अस्पताल नंदगंज के परिसर की सफाई न होने से गन्दगी का अंबार

गाजीपुर। नंदगंज बाजार स्थित  सरकारी अस्पताल की  साफ सफाई न होने के कारण जंगल का रूप धारण किए हुए है। मालूम हो कि इस अस्पताल में जच्चा बच्चा केंद्र और आयुर्वेदिक चिकित्सालय भी  मौजूद है ।अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा कभी भी अस्पताल परिसर की साफ सफाई नहीं की जाती है।जिससे इस समय अस्पताल परिसर जंगल का रूप धारण किए हुए हैं ।बरसात का मौसम होने से मरीजों को अस्पताल में आने-जाने में भय  बना रहता है।अस्पताल के कर्मचारियों  द्वारा कभी भी अस्पताल परिसर की साफ  सफाई नहीं की जाती है ।बरसात होने के कारण  मरीजों के साथ परिजनों को भी अस्पताल परिसर में आने-जाने में भी डर बना रहता है। इन दिनों लोग को बरसात में सांप ,बिच्छू से भी अस्पताल परिसर में खतरा बना रहता हैं। सरकारी अस्पताल परिसर में जच्चा बच्चा केंद्र होने के कारण प्रतिदिन डिलीवरी कराने के मरीज भी आते रहते है और उनके साथ परिजनों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। क्षेत्र के आसपास के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए नंदगंज सरकारी अस्पताल परिसर में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय और  जच्चा बच्चा केंद्र के  परिसर की साफ सफाई कराने कि  मांग की है ताकि आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …