Breaking News

गाजीपुर: एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक ने किया सुभाकरपुर मार्ग का स्थालीय निरीक्षण

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा के लावा सुभाखरपुर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक जी । क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए आज एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,ज्ञात हो की इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी द्वारा शासन को पहले हि पत्र भेज दिया गया था जिसका विभाग द्वारा 25 करोड़ का स्टिमेट बन गया है,मानसून खत्म होने के बाद जनता की अपेक्षा के अनुरूप मार्ग का निर्माण होगा। फिर हाल इस मार्ग को अभी तुरंत जनता के सुचारु रुप से चलने लायक बनाया जायेगा ,,एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप  पाठक ने मौके पर अवर अभियंता को लताड़ लगाई फिर विरनों पावर हाउस का निरीक्षण किया और जले ट्रांसफार्मरों का संज्ञान लिया और 8 अगस्त तक के जले सभी ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने के लिए वर्कशॉप में  सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, प्रधान तारनपुर, प्रधान खड़गपुर,प्रधान विरनो, प्रधान कोर,प्रधान लहूरापुर, योगेश सिंह,विवेकानंद पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे ।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …