Breaking News

ओलंपिक ललित उपाध्‍याय का काशी में हुआ भव्‍य स्‍वागत, बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले ओलंपियन ललित उपाध्याय रविवार को दोपहर में वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान काशी के स्पोर्ट्स खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। लोगों ने ललित के काफिले पर फूलों की बारिश की। बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर रास्ते भर ओलंपियन ललित का अभिनंदन किया।  पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय के वाराणसी पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। ललित के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया। इस दौरान मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर ललित का माल्यार्पण कर उत्साह बढ़ाया। वहीं शंखनाद से उनका मंदिर परिसर में विशेष अभिनंदन किया गया। ओलंपियन ललित उपाध्याय ने अपने मां के माथे पर मेडल लगाया। मां खुशी से झूम उठीं। सड़क पर काफिले के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग स्वागत को बेकरार दिखे। मां से मिलने के बाद ललित बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए। हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा का विधि-विधान से दर्शन पूजन किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने अपना मेडल बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को अर्पित भी किया। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके फैंस मौजूद रहे। इससे पहले ललित उपाध्याय का वाराणसी पहुंचने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। वह ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहली बार काशी आए। यहां ढोल- नगाड़ों के साथ लोगों ने ललित उपाध्याय का स्वागत किया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …