गाजीपुर। जिले में आयोजित टीवीएस रोनिन राइडर्स रैली के पहले दिन “टीवीएस विद तिरंगा” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें जायसवाल टीवीएस के एमडी सुभीत जायसवाल और गाजीपुर राइड क्लब से सिद्धार्थ ने तिरंगा फहराया और देश के प्रति सम्मान प्रकट किया। इसके बाद रैली का औपचारिक उद्घाटन हुआ, जिसमें टीवीएस रोनिन की राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राइडर्स का उत्साह देखने लायक था, जिन्होंने देशभक्ति के रंग में रंगे इस आयोजन को खास बना दिया। जायसवाल टीवीएस के एमडी सुभीत जायसवाल ने कहा, “यह रैली न केवल राइडर्स के बीच भाईचारे और एकता को बढ़ावा देती है, बल्कि तिरंगे के प्रति हमारे सम्मान और गर्व का प्रतीक भी है। हमें गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा हैं। रैली में टीवीएस रोनिन की बेहतरीन विशेषताएं जैसे *225cc पावरफुल इंजन, **ड्यूल-चैनल ABS, **GTT (Glide Through Technology), **वॉइस कमांड, **टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और **स्लिपर क्लच* का प्रदर्शन किया गया। इन फीचर्स ने राइडर्स को एक अद्वितीय और स्मूथ राइडिंग अनुभव प्रदान किया। टीवीएस रोनिन की इस रैली के माध्यम से गाजीपुर के विभिन्न रूट्स पर राइडर्स ने शानदार सवारी का अनुभव किया, जिसमें उनकी बाइक ने हर चुनौतीपूर्ण रास्ते पर बेहतरीन परफॉरमेंस दी। इस आयोजन में पूरे जिले से राइडर्स और बाइक प्रेमियों ने भाग लिया और इसे एक यादगार घटना बना दिया।