Breaking News

समाज के अंतिम वयक्ति तक शिक्षा की ज्योति पहुंचाने के लिए तत्पर है बहन मायावती पीजी कालेज चौकड़ी चौरा गाजीपुर- डा. सत्येंद्र

गाजीपुर। बहन मायावती पी.जी.कालेज चौकड़ी, चौरा जनपद गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डा. सत्‍येंद्र कुमार ने बताया कि इस कालेज की स्‍थापना 11 जुलाई 2003 को सुश्री मायावती जी‚मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन के कर–कमलों द्धारा शिलान्‍यास किया गया एवं महाविद्‍यालय की मान्‍यता सुश्री मायावती जी की असीम अनुकम्‍पा से मुख्यमंत्री विशेषाधिकार द्धारा प्राप्‍त हुआ है। उन्‍होने बताया कि अपने स्थापना काल से आजतक ग्रामीण अंचल में शिक्षा को समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्‍पर हैं। यह महाविद्‍यालय डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0⁄ परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0प्र0 प्रयागराज से सम्‍बद्ध है व डी. फार्मा (एलोपैथ) तकनीकी शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध हैं एवं स्‍नातक स्नातकोत्तर व शिक्षा संकाय (बी0एड0) वीर बहादुर सिंह पूर्वान्‍चल विश्वविद्‍यालय जौनपुर से सम्‍बद्ध है। यह महाविद्‍यालय Approved by : N.C.T.E. & P.C.I. and Affiliated to S.C.E.R.T. & B.T.E.Lucknow and Veer Bahadur Singh Purvanchal University, Jaunpur Recognition of College Under Section 2(f) & 12 (B) of the UGC Act, 1956. राज्य सरकार के अध्यादेश नियम–उपनियम के अनुसार पाठ्यक्रमो के अन्तर्गत संचालित एवं सम्पन्न होता है।

संचालित पाठ्यक्रम

बी.ए. विषय- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मध्यकालीन इतिहास, भूगोल ,शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र,अंग्रेजी ।

बी.एससी विषय- रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, प्राणी विज्ञान।

प्रस्तावित- एम.एससी.

एम.ए. विषय- गृह विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास।

डी.फार्मा (एलोपैथ) कॉलेज कोड 4797

B.Ed. कॉलेज कोड SP 2924

डीएलएड (बीटीसी) कॉलेज कोड 450139

प्रस्तावित- L.L.B.

बहन मायावती पी.जी.कालेज चौकड़ी, चौरा जनपद गाजीपुर मुख्यालय से 17 किमी0 पश्‍चिम ( गाजीपुर –जखनियां मार्ग पर हंसराजपुर से 3 किमी दक्षिण) एवं गाजीपुर – वाराणसी राष्‍ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्‍थित फतेहउल्‍लाहपुर (फैक्ट्री) से हरिहरपुर मार्ग (कालीधाम मन्दिर) उत्‍तर दिशा में 10 किमी पर अवस्‍थित जनपद गाजीपुर (उ0प्र0) में महाविद्‍यालय स्‍थापित है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यूपीएस और एनपीएस पेंशन नीति का महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ने धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय …