Breaking News

गरीब मेधावी छात्रो को वित्‍तीय सहायता देगा महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्‍यास गाजीपुर

गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास के कार्यालय महाराणा प्रताप भवन, तुलसीपुर ,गाज़ीपुर में कार्यकारिणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें आगामी  3 सितंबर को आयोजित होने वाले जू देव जयंती समारोह में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में परिचर्चा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए नरेंद्र नाथ सिंह वरिष्ठ नेता भाजपा ने कहा की आर्थिक रूप से कमजोर एवं अति मेधावी छात्रों को न्यास द्वारा वित्तीय सहायता एवं छात्रवृत्ति परिवार द्वारा प्रदान की जाएगी। जनपद एवं पूर्वांचल के ऐसे विद्यालय प्रबंधको को भी जोड़ा जाएगा जो इस तरह के बच्चों को अपने स्कूल की तरफ से कम खर्चे में शिक्षा देने को तैयार हों एवं जो भी अवशेष राशि होगी उसे निर्धन तथा मेधावी छात्रों के विद्यालय को प्रदान कर दी जाएगी ।ऐसे बच्चों की शिक्षा को गोद लेने हेतु भी समाज में ऐसे अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाएगा जो सक्षम हो एवं समाज के उत्थान के लिए ऐसे मेधावी बच्चों की शिक्षा को गोद लेने का सहर्ष कार्य कर सके। समाज के वैवाहिक संबंधों को जोड़ने हेतु एक व्हाट्सएप पोर्टल भी लॉन्च करने पर सहमति हुई एवं महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई।  बैठक के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ सिंह जी ने अपनी तरफ से यह घोषणा की यूपीएससी की तैयारी में न्यास समिति द्वारा चयनित किसी भी एक  बच्चे को दिल्ली में एक अच्छे इंस्टिट्यूट में पूरी तरह फीस की आर्थिक मदद करके उसको एक वर्ष तक तैयारी करने के लिए पूरा सहयोग उनकी तरफ से दिया जाएगा। उपस्थित कार्यकारी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से उनको उत्साहित किया।संस्था के कानूनी सलाहकार बाबू रामाश्रय सिंह जी एडवोकेट ने कहा कि क्षत्रिय समाज, समाज के हर वर्ग के लिए एवं उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा। सभा को संबोधित करने वालों प्रमुख वक्ताओं में नरेंद्र नाथ सिंह डॉक्टर सुग्रीव सिंह लक्ष्मण सिंह कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य नर्वदेव सिंह, अजीत कुमार सिंह तथा कानूनी सलाहकार रामाश्रय सिंह एडवोकेट तथा महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गोपीनाथ पीजी कालेज : स्वच्छता के महत्व विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

गाज़ीपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता विषय पर लोगों में जागरुकता पैदा करने …