Breaking News

एनआईआरएफ के रैंकिंग में मिला मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय गोरखपुर को स्‍थान

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष जारी की जाने वाली शैक्षिक संस्थानों की गुणवत्ता रैंकिंग ‘एनआईआरएफ ‘ (नेशनल इंस्टी्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) में इंजीनियरिंग संस्थानों में देश भर में 84वाँ स्थान, विश्वविद्यालय श्रेणी में देश भर में 94वाँ स्थान, और सरकारी राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में देश भर में 40वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लगातार पिछले कई वर्षों से एम एम एम यू टी को एन आइ आर एफ में कोई रैंक नहीं मिल रही थी। आखिरी बार वर्ष 2020 में इंजीनियरिंग श्रेणी में विश्वविद्यालय को 183वीं रैंक मिली थी। वर्ष 2021 में रैंकिंग में गिरावट आई और उसके बाद से एम एम एम यू टी रैंकिंग से लगभग बाहर ही हो गया था।  वि वि के आई क्यू ए सी निदेशक प्रो वी एल गोले ने बताया कि एन आइ आर एफ द्वारा विभिन्न मानकों जैसे कि छात्र छात्राओं की संख्या, छात्र शिक्षक अनुपात, संसाधनों की उपलब्धता एवम् सदुपयोग, शिक्षकों एवं शोध छात्रों द्वारा प्रकाशित किए जा रहे शोध की संख्या एवम् गुणवत्ता, पेटेंट, छात्रों की प्लेसमेंट, परीक्षा का स्तर, अन्य राज्यों/ राष्ट्रों के छात्रों, महिलाओं, और आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के प्रतिनिधित्व आदि मानकों पर किसी भी संस्थान को परखा जाता है। इन मानकों में प्रदर्शन के आधार पर संस्थाओं को अंक प्रदान किए जाते हैं और सभी संस्थान को मिले अंकों के आधार पर रैंकिंग की जाती है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य निम्नवत हैं: विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष सौ में उत्तर प्रदेश के केवल तीन राज्य विश्वविद्यालय शामिल हैं जिनमें KGMU प्रथम, एम एम एम यू टी द्वितीय, और लखनऊ विश्वविद्यालय तृतीय स्थान पर है।  इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष सौ में उत्तर प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय। इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष सौ में उत्तरप्रदेश के शेष सभी संस्थान या तो केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं अथवा निजी विश्वविद्यालय। सरकारी राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शीर्ष पचास में उत्तर प्रदेश के मात्र तीन राज्य विश्वविद्यालय शामिल जिनमें के जी एम यू प्रथम स्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय को द्वितीय स्थान, और एम एम एम यू टी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग के अलावा पहली बार विश्वविद्यालय श्रेणी में रैंकिंग के लिए आवेदन किया था। ज्ञात हो कि माननीय कुलाधिपति महोदया एवं मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लगातार सभी राज्य विश्वविद्यालयों को अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा था साथ ही साथ मार्गदर्शन और आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा था।विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी जाहिर की। विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो जे पी सैनी ने सभी शिक्षकों, छात्र छात्राओं, कर्मचारियों, एवम पुरातन छात्रों को बधाई दी। उन्होंने निदेशक, आई क्यू ए सी और रैंकिंग सेल के समस्त पदाधिकारियों को भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि ” सभी की मेहनत से यह परिणाम आया है और आगे इस रैंकिंग को और ऊपर ले जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर हम सभी को कार्य करना है। माननीय कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की सतत प्रेरणा एवं मार्गदर्शन, तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होने के कारण ही विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है जिसके लिए समूचा विश्वविद्यालय परिवार हृदय से माननीय कुलाधिपति महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभारी है।”

Image 1 Image 2

Check Also

गोपीनाथ पीजी कालेज : स्वच्छता के महत्व विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

गाज़ीपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता विषय पर लोगों में जागरुकता पैदा करने …