गाजीपुर। प्रत्येक जिले में विश्व विद्यालय की स्थापना की जाय ” मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के इस घोषणा का स्वागत करते हुए जिले के प्रतिष्ठित महाविद्यालय सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डा०राम चन्द्र दूबे ने कहा कि गाजीपुर जनपद का त्वरित विकास शिक्षा के विकास से ही संभव है।इस जिले में कुल 377 महाविद्यालय है जो वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर द्वारा संबद्ध है।विश्व विद्यालय की दूरी गाजीपुर मुख्यालय से 115 किलोमीटर है,जिससे महाविद्यालयों को विश्व विद्यालय से निरंतर संपर्क में कठिनाई होती हैं।गाजीपुर जनपद की परिधि लगभग 32.2किमी इस्क्वायर में है ।जनपद मुख्यालय से दूरस्थ महाविद्यालयों को तो विश्वविद्यालय से संपर्क साधना अत्यंत दुरूह कार्य दिखता है।जनपद में विश्व विद्यालय का खुलना जनपद के शैक्षणिक और समग्र विकास के लिए नितान्त आवश्यक है।इसके लिए जनपद में अनेकों बार जन आंदोलन भी हुए है।अगर सरकार की वित्तीय स्थिति सरकारी वित्त पोषित विश्वविद्यालय के निर्माण में आड़े आती है तो जनपद में कुछ बड़े महाविद्यालय स्वयं को स्ववित्त पोषित विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने को तैयार है।माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विनम्र निवेदन है कि गाजीपुर जनपद में एक विश्व विद्यालय बनाने की दिशा में गंभीरता से विचार कर उसे शीघ्र मूर्तरूप देने की कृपा करे।