Breaking News

गाजीपुर: सोने-चांदी का लालच देकर सात लाख रूपये का ठगी करने वालें चार ठग गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12.08.2024 को उ0नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह का0 विपिन कुमार, का0 अजय पटेल व का0 राहुल कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/24 धारा 417,420 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण द्वारा वादी के घर पर आकर पूजा पाठ करके नहर से सोने चाँदी से भरा घड़ा, धन सम्पत्ति निकालने के नाम पर वादी से 7 लाख रूपये छल से लेकर भाग गए थे।  अभियुक्त गण 1.सुखदेव राजपूत पुत्र स्व0 नन्दकिशोर नि0 144 मुखीबाश बैजन अहमदाबाद गुजरात उम्र 40 वर्ष  2. उमेश चौहान पुत्र गुलाब चौहान नि0 गगऊपुर थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 40 वर्ष  3. सोभनाथ चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी हथौडा (किडापुर) थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष 4. रामबृक्ष पुत्र बगेलू चौहान निवासी ग्राम दुवारी थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 50 वर्ष कल दिनांक 12.08.24 को पुनः इसी प्रकार की घटना कारित करने के उद्देश्य से क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर अभियुक्त गण उपरोक्त को  मय एक सफेद रंग की बोलेरो के साथ समय करीब 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पताः- 1.सुखदेव राजपूत पुत्र स्व0 नन्दकिशोर नि0 144 मुखीबाश बैजन अहमदाबाद गुजरात उम्र 40 वर्ष।2. उमेश चौहान पुत्र गुलाब चौहान नि0 गगऊपुर थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 40 वर्ष।3. सोभनाथ चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी हथौडा (किडापुर) थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष।4. रामबृक्ष पुत्र बगेलू चौहान निवासी ग्राम दुवारी थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 50 वर्ष।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …