Breaking News

एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को स्‍थान मिलने पर कुलपति जेपी सैनी का हुआ अभिनंदन

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इंजीनियरिंग संस्थानों में देश भर में 84वाँ स्थान, विश्वविद्यालय श्रेणी में देश भर में 94वाँ स्थान, और सरकारी राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में देश भर में 40वाँ स्थान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में जम कर खुशियां मनाई गईं। विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षकों ने सुबह माननीय कुलपति प्रो जे पी सैनी और आई क्यू ए सी निदेशक प्रो विट्ठल गोले को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान विश्विद्यालय के अधिष्ठाता प्रो वी के गिरी, प्रो पी के सिंह, प्रोफेसर डॉ. जिउत सिंह, प्रोफे.डॉ. एसएन सिंह, प्रोफे वी के मिश्र, प्रो संजय मिश्र, श्री राम दुलार, प्रो राकेश कुमार, प्रो वी के द्विवेदी, कुलसचिव डॉ जय प्रकाश, वि वि जनसंपर्क अधिकारी डॉ अभिजित मिश्र आदि मौजूद रहे। परिसर में शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला और गले मिल कर खुशी बांटी। शाम को माननीय कुलपति जी ने विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मा. कुलपति प्रो जे पी सैनी ने कहा कि यह तो शुरुआत है। हमारा लक्ष्य एम एम एम यू टी को देश के शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल करना है। इसके लिए हम वर्तमान परिणामों की समीक्षा करेंगे और बिंदुवार उन मानकों पर प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करेंगे जिनमें हमे कम अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि पेटेंट के मानक पर हमे अपेक्षा से कम अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय का यह प्रयास रहेगा कि प्रत्येक विभाग कम से कम 8 से 10 पेटेंट आवेदन फाइल करे। पेटेंट आवेदन फाइल करने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण शोधकर्ताओं को फाइलिंग प्रक्रिया में कानूनी मदद उपलब्ध कराने के लिए संस्था के चयन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। उसके बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के लिए पेटेंट फाइल करना बहुत आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सफलता सामूहिक प्रयास से मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की सतत प्रेरणा एवं मार्गदर्शन, तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होने के कारण ही विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है जिसके लिए समूचा विश्वविद्यालय परिवार हृदय से माननीय कुलाधिपति महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभारी है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …