गाजीपुर। 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर सूबेदार तनवीर खान द्वारा उनके गांव देवैथा में इनके नेतृत्व में और सलीम खान साहब सेठ की अध्यक्षता में और प्रमुख समाजसेवी हसनैन खान (मेजर साहब), असलम खान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, नसीम खान फौजी, चंद्रशेखर पांडे जी, इंस्पेक्टर सुग्रीव गहलोत, मेराज खान गाजीपुर फुटबाल जिला सचिव एवम जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश, वाजिद साहब, इमरान साहब एमआर, शेर अली, दीवान कलाम और अब्दुल्ला खान साहब की मौजूदगी में देश की आजादी में वीर सपूतों और महापुरुषो की शहादत को याद किया गया और साथ में अपने गांव के शहीद एकराम खान, शहीद शाह आलम खान और शहीद अकबर खान और उनके परिजन वीर पिता श्री बदरूदीन खान साहब और वीर पिता श्री अख्तर खान साहब को तिंरगा अर्पित कर सम्मानित किए और शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर और शहीद के परिजनो को सम्मान देकर ये बता दिया की देश की सरहद पे देशवासियों के रक्षा के लिए हमारे जाबाज सैनिक अपनी सर्व बलिदान देकर हम सब को आजादी से जीने का हक देते और रक्षा करते करते अमर शहीद हो जाते है। इनको याद करना हम सब का कर्तव्य है इसके साथ साथ ग्रामवासियों और क्षेत्रवाशियो को सामिल होने पे उनका आभार व्यक्त किए और उन्हें गर्वानित करके सूबेदार तनवीर खान ने युवा शक्ति को देश के प्रति जुनून जज्बा पैदा करने का सराहनीय कार्य किए है।