Breaking News

गाजीपुर: जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कैंप कार्यालय रौजा पर मनाया गया स्वाधीनता दिवस

गाजीपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कैंप कार्यालय रौजा पर देश की 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाई गई जिसमें एल्वन कोचिंग के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया संगठन की सभी सहयोगी संस्थाओं द्वारा अपनी सहभागिता निभाई गई जिसमें युवा व्यापार मंडल, फोटोग्राफर एसोसिएशन, सराफा व्यापार मंडल ने भाग लिया, ध्वजारोहण जिला अध्यक्ष अबू फखर खा ने किया युवा व्यापार मंडल व फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर केसरी ने कहा कि हमारे पूर्वज के बलिदान और तपस्या के बल पर यह दिन आज हम लोगों को देखने को मिल रहा है जो हम अपनी खुशियां अपने लोगों के बीच इस तरह बांट रहे हैं, व्यापार मंडल के जिला महामंत्री श्री गुड्डू केसरी जी ने कहा देश की स्वतंत्रता हम सबके लिए एक अनोखा अवसर मिला है जब हम अपने देश के प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रदर्शित कर रहे हैं। आज  हम अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं और अपने देश के प्रति अपनी एकता को प्रदर्शित कर रहे हैं जिला अध्यक्ष अबू फखर खा ने आए हुए सभी व्यापारियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए ध्वजारोहण के पश्चात मुंह मीठा कराते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि हमारे बलिदानियों की देन है कि आज पूरा भारतवर्ष एक साथ  खुशियों को महसूस करते हुए अमन चैन शुकून से है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अबू फखर खान ,श्रीप्रकाश केशरी, सुप्रोतिम बागची,आकाशदीप,पप्पू ग़ाज़ी,कामरुजम्मा,राजेश गुप्ता(R.kW),सुधीर केशरी,गोपाल जी वर्मा,आफताब अहमद,संतोष केशरी,सलीम अंसारी,प्रिंस अग्रवाल,मो शमीम,राजेश सिंह,हिमांषु राय,अश्वनी श्रीवास्तव, मो बेलाल,हरिनाम वर्मा,मिथलेश चौहान पवन प्रजापति,चंदन राय,मनीष गोयल,विनोद प्रजापति,आंसूल प्रजापती और हमारे कवर भाई का फोटोग्राफी मे विशेष सहयोग रहा।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …