Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर परिसर में भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया|एमएमएमयूटी में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति (कार्यवाहक) प्रो वी के गिरी ने सबसे पहले परिसर स्थित भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय एवम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये| तदुपरांत, मा. कुलपति ने तिरंगा फहराकर समारोह का विधिवत आरम्भ किया| इस अवसर पर मा. कुलपति ने एन सी सी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण भी किया|  कार्यक्रम के दौरान मा. कुलपति ने उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिला कर पावन संवैधानिक मूल्यों का पुनः स्मरण करवाया| कार्यक्रम स्थल आगमन पर मा. कुलपति को विवि छात्र क्रिया कलाप परिषद् के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण विवि छात्र क्रिया कलाप परिषद् के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय ने किया| कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विचार भी व्यक्त किए गए। समारोह के पूर्व आयोजित ‘रन फॉर फ्रीडम’ के विजेता प्रतिभागियों को भी इस अवसर पर मा. कुलपति ने पुरस्कृत किया। रन फॉर फ्रीडम बालक वर्ग में सरोज कुमार, सुमित दाना, और आदर्श मल्ल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवम तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में सौम्या वर्मा, नंदिनी सिंह, एवं आरुषि सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवम तृतीय रहे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता में बालक वर्ग के विजेता मयंक अग्रवाल, शशांक कन्नौजिया, और तौफीक अली तथा बालिका वर्ग में मनीषा दुबे, गुंजन मोदी, और वैष्णवी सिंह को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में माननीय कुलपति ने कहा कि भारत ने एक आधुनिक राष्ट्र राज्य के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने से लेकर अब तक बहुत प्रगति की है| आज हम लगभग सभी क्षेत्रों में दुनिया के शीर्षस्थ देशों में शामिल हैं|  अपने उद्बोधन में कुलपति ने लोगों को महापुरुषों और शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने और संवैधानिक आदर्शों का सम्मान करने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि एक नागरिक के रूप में हमारा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है संविधान के आदर्शों और उसकी भावना का पालन करना और उसके अनुसार आचरण करना। वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!

Image 1 Image 2

Check Also

गोपीनाथ पीजी कालेज : स्वच्छता के महत्व विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

गाज़ीपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता विषय पर लोगों में जागरुकता पैदा करने …