Breaking News

गाजीपुर में विश्वविद्यालय और चीनी मिल को पुन: खोलने की मांग को लेकर सीएम योगी से भाजपा आनंद सिंह व आदित्य सिंह

गाजीपुर। जिले में विश्‍वविद्यालय और चीनी मि‍ल को पुन: खोलने की मांग को लेकर भाजपा नेता आनंद सिंह और आदित्‍य सिंह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिले। इस संदर्भ में युवा नेता आदित्‍य सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि जनपद में छात्र-छात्राओं के उच्‍च शिक्षा के लिए एक विश्‍व विद्यालय की अ‍त्‍यंत आवश्‍यकता है। विश्‍व विद्यालय खुलने से शिक्षा का स्‍तर जनपद में बढ़ेगा। उन्‍होने कहा कि विश्‍व विद्यालय खोलने के लिए जितने महाविद्यालय की आवश्‍यकता है उसके ज्‍यादा महाविद्यालय जनपद में स्थित है। उन्‍होने बताया कि नंदगंज चीनी मिल लगभग तीन दशकों से बंद पड़ी है। सपा, बसपा की सरकारों ने इसके तरफ ध्‍यान नही दिया जिसके चलते चीनी मिल एकदम जर्जर हो गयी है। चीनी मिल बंद होने से किसानों की नकदी फसल का उपज बंद हो गया है। जिससे किसानों के आय पर असर पड़ा है। उन्‍होने कहा कि अयोध्‍या कारसेवा के समय में हमने आनंद भवन की स्‍मृतियों कों फोटो के माध्‍यम से संजोया था जिससे मुख्‍यमंत्री जी को दिखाया इस पर मुख्‍यमंत्री जी ने प्रशंसा जाहिर की। आदित्‍य सिंह ने कहा कि हमने आनंद भवन आने के लिए सीएम योगी को निवेदन भी किया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गोपीनाथ पीजी कालेज : स्वच्छता के महत्व विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

गाज़ीपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता विषय पर लोगों में जागरुकता पैदा करने …