मऊ। 78 में गणतंत्र स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मोहम्मदाबाद गोहना में जाकर वहां की बालिकाओं को उनके कपड़े आदि रखने के लिए 6 स्टील के बक्से प्रदान किए। इसके पूर्व स्कूल की प्राचार्या किरण सिंह ने सदस्यों का स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया और प्राचार्य किरण सिंह ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष ने कहा कि हमें बच्चों को पढ़ने, लिखने जैसी उपयोगी आदतें डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे उन्हें आगे चलकर मदद मिल सके। लेकिन वे कौन सी किताबें पढ़ते हैं और क्या लिखते हैं, इसकी माता-पिता को सावधानीपूर्वक जाँच करनी चाहिए। बच्चे कलियों की तरह होते हैं, वे बिना किसी भेदभाव के सभी का समान रूप से ख्याल रखते हैं। साथ ही, वे मददगार स्वभाव के होते हैं और अपने आस-पास के सभी लोगों की मदद करते हैं। सफल बच्चों में अच्छी आदतें होती हैं जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती हैं। अच्छी आदतों वाले लोगों का हर कोई सम्मान करता है। अगर आपकी अच्छी आदतें हैं, तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। अच्छी आदतें आपको खुद पर नियंत्रण रखना सीखने में मदद करती हैं। बच्चों और छात्रों को अच्छी आदतों का महत्व सिखाया जाता है ।उसके पश्चात वहां की बालिकाओं ने देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति की।क्लब के सदस्यों ने वहां पर बालिकाओं को फल, मिठाई, चॉकलेट, स्टेशनरी इत्यादि का वितरण किया साथ ही 6 बड़े स्टील के बक्से दिए गए जिसकी वहां पर बालिकाओं को अपने बिस्तर और सामान रखने के लिए अति आवश्यकता थी। सब सामान पाकर वहां की बालिकाओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी ।इस कार्यक्रम में वहां की वार्डन श्रीमती किरण सिंह, शिक्षिकाएं इन्दुलता, साधना यादव, सोनी राय, निकिता मिश्रा, पूनम यादव,प्रियंका चौहान, बृजेश यादव अकाउंटेंट संजय कुमार गुप्ता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, कार्यक्रम संयोजक मुमताज अहमद,सदस्य अनूप खंडेलवाल, सुशील अग्रवाल,विशाल शर्मा, अरुण अग्रवाल, विनोद वर्मा, अमित सिंघल, पंकज खंडेलवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, उपस्थित थे।