Breaking News

अष्ट शहीदों की याद में आज होंगे विविध कार्यक्रम,शहीद पार्क मे  होगी श्रद्धांजलि सभा

गाजीपुर। अगस्त क्रांति के महानायकों में प्रमुख अष्ट शहीदों की याद में आज मोहम्मदाबाद सहित पार्क में श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन तथा 10:00 बजे से किया जाएगा झंडारोहण झांकी का अनावरण एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम। ग्यातवय पर है कि 18 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी के करो या मरो के नारे के आह्वान पर शेरपुर के आठ बलदानी वीरों ने डॉक्टर शिवपूजन राय के नेतृत्व में मोहम्मदाबाद तहसील परिसर पहुंचकर यूनियन जैक उतार कर तिरंगा लहराते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी आजादी के बाद से ही प्रतिवर्ष 18 अगस्त को मोहम्मदाबाद तहसील परिसर स्थित शहीद भवन एवं शहीद पार्क में हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर अष्ट शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर प्रातः 9  बजे से हवन पूजन 10:00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण झांकी का अनावरण श्रद्धांजलि सभा एवं विभिन्न स्कूली बच्चों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख राजनेताओं सहित अधिवक्ता पत्रकार बुद्धिजीवी छात्र नेता एवं हजारों की संख्या में प्रबुद्ध नागरिक तथा मोहम्मदाबाद परिक्षेत्र के स्कूली बच्चे प्रतिभा करते हैं। इस अवसर पर शेरपुर एवं अन्य विविध गांव से तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी जो अपने-अपने गांव से चलकर तिरंगा लहराते हुए शहीद पार्क पहुंचेगी तथा सभा में भाग लेगी । समाजसेवी श्री राम राय कमलेश एवं शाहिद वंश नारायण राय के पौत्र  समाज सेवी चंदन राय ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की कि प्रातः 10:00 बजे से अष्ट शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में शहीद पार्क सभागार पहुंचकर अवश्य श्रद्धांजलि सभा में भाग ले ।उपरोक्त जानकारी शहीद स्मारक समिति के उपाध्यक्ष चौधरी दिनेश चंद्र राय एवं वरिष्ठ सदस्य अमरनाथ राय ने संयुक्त रूप से दी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …