Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में वंचित बच्चों के बीच हुआ खो-खो और फुटबाल प्रतियोगिता

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के अमर शहीद बंधु सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्र कला परिषद ने रॉबिन हुड आर्मी के सहयोग से समाज के कुछ वंचित बच्चों के बीच खो-खो और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया और जीतने वाले बच्चों को पदक और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया। रॉबिन हुड आर्मी के अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में कुछ बच्चों ने नृत्य और संगीत जैसी अन्य कलाओं का भी प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अवधेश कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना आयोग, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के समन्वयक; डॉ. ए. के. पांडेय, विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी; डॉ. एस. एन. सिंह, मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष; और डॉ. पी. के. भारती, भौतिकी एवं पदार्थ विज्ञान विभाग के प्राध्यापक, उपस्थित रहे। इन अतिथियों को रॉबिन हुड आर्मी के बच्चों ने प्राकृतिक बैज और पौधा देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कैंट के सीईओ अंशिका वर्मा और ऑर्बिट के एमडी अभिषेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। डॉ. एस. एन. सिंह ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में रॉबिन हुड आर्मी, राष्ट्रीय सेवा योजना, और खेल उप-परिषद के इस कार्य की सराहना की और सभी को प्रोत्साहित किया।“

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …