मऊ। सड़क पर खुले आसमान के नीचे खड़े होकर यातायात नियंत्रित करने वाले पुलिस जवानों को बरसात व कड़ी धूप से बचने के लिए रोटरी क्लब प्राइड द्वारा घूम घूम कर छाता वितरित किया गया। रविवार को रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया व सचिव डॉक्टर रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के गाजीपुर छाता वितरित किए जाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जो पूरे नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए खड़े पुलिस पिकेट के जवानों का वितरित किया गया। रोटेरियन आलोक खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस की जवान हमारी सुरक्षा के लिए खुले मौसम में सड़क पर खड़े होकर कार्य करते हैं। ऐसे में अगर हम उनसे अच्छे व्यवहार की उम्मीद रखते हैं तो हमें भी उनके सुख-दुख का ख्याल रखना चाहिए। सरकार की तरफ से पुलिस मित्र योजना की कवायद की जाती हैं। ऐसे में आम नागरिक और सामाजिक संगठनों का भी दायित्व बनता है कि वह भी पुलिसकर्मियों के सुख-दुख का ख्याल रखें। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा एक छोटी सी सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड, सलाहाबाद मोड, मिर्जहाजीपुरा, टीसीआई मोड, संस्कृत पाठशाला, ढ़ेकुलिया घाट, गायघाट, बलिया मोड़, भीटी चौराहा, माधव गली रोड, ब्रह्मस्थान, चंद्र पब्लिक गली रोड, फातिमा चौराहा सहित सभी प्रमुख पिकेट स्थान पर लगभग 80 छाता वितरित किए गए! इस अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक खंडेलवाल, विजय बहादुर पाल, अरुण अग्रवाल, आजाद यादव, बृजेश ओमर, सौरभ मद्धेशिया, श्री कृष्ण खंडेलवाल, अनूप अग्रवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, मनीष सर्राफ, रत्नेश सिन्हा, विनोद वर्मा, श्रीराम जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।