Breaking News

गंगा-जमुनी संस्‍कृति का प्रतीक बना व्‍यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह, अयोध्‍या के महंत मैथि‍ली नंदन शरण जी ने अबू फकर खां को किया सम्‍मानित

गाजीपुर। उत्‍तर प्रदेश उद्योग व्‍यापार प्रतिनिधिमंडल का अयोध्‍या में प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह सम्‍पन्‍न हुआ।जिसमें गंगा-जमुनी संस्‍कृति की बयार बही, संत शिरोमणि महंत मैथिली नंदन शरण जी ने गाजीपुर उद्योग व्‍यापार मंडल के जिलाध्‍यक्ष अबू फकर खां को भगवा अंगवस्‍त्रम व माला पहनाकर सम्‍मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि अबू फकर खां जैसे देश की जरूरत है, जो गंगा-जमुनी संस्‍कृति के तहत कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास के लिए तत्‍पर है। कार्यक्रम मे सभी व्‍यापारी नेताओ ने महंत जी के निर्णय का करतल ध्‍वनि से स्‍वागत किया। ज्ञातव्‍य है कि 22 अगस्‍त को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण समारोह पावन धरती अयोध्या के मानस भवन में संपन्न हुआ जिसमें गाजीपुर से जिला अध्यक्ष अबू फखर खा प्रदेश मंत्री अनुज श्रीवास्तव, कमरूजमा, पप्पू गाजी  दुल्लहपुर व्यापार मंडल से राजेश गुप्ता, राजू गुप्ता, सुनील मद्धेशिया, सोनू गुप्ता, रामप्रवेश विश्वकर्मा,  जखनिया व्यापार मंडल से अशोक गुप्ता, उदय प्रताप सिंह,संतोष जी, राजेश जी, उपेंद्र जी, मुकेश वर्मा ने भाग लिया, गाजीपुर जिलाध्यक्ष अबू फखर खा ने मुख्य अतिथि  मंहत मैथिली नंदन शरण जी को शाल पहना कर स्वागत किया संपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह महंत मैथिली नंदन शरणजी के सानिध्य में हुआ जो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे विशिष्ट अतिथि रोली सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या थी प्रदेश भर के सभी जनपदों से आए हुए व्यापारियों का स्वागत बनवारी लाल कंछल प्रदेश अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने किया अयोध्या आए हुए प्रदेश भर के व्यापारियों ने अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन भी किएऔर देश प्रदेश के लोगों  के सुख समृद्धि और यशस्वी होने की कामना की।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …