वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर वाराणसी में दिनांक 18/08/24 से प्रारंभ हुई 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस (महिला/पुरुष) वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का भव्य समापन समारोह 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी के बहुउद्देशीय हाल ‘पिनाक मंडपम’ में मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्र, ‘आईपीएस’ प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी पूर्वी, द्वारा सह आयोजन सचिव पंकज कुमार पांडेय, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी की उपस्थिति में किया गया। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न 13 जोन के लगभग 453 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में प्रयागराज जोन एवं वाराणसी जोन के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज जोन विजेता व वाराणसी जोन उपविजेता रही जबकि महिला संवर्ग फाइनल मुकाबला गोरखपुर जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर जोन विजेता व लखनऊ जोन उपविजेता रही। समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा समस्त जोन के ‘जोनल टीम मैनेजर्स’ से परिचय प्राप्त किया गया। ‘नीट आफ मार्शल’ द्वारा समस्त टीमों के साथ मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया, टीमों के अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मंच से इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी व समारोह के दौरान पंकज कुमार पांडेय, ने प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव महोदय प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र, सह आयोजन सचिव/सेनानायक पंकज कुमार पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों व विजयी टीमों को शील्ड, ‘ट्रॉफी’ एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष संवर्ग में प्रयागराज जोन ने प्रथम, वाराणसी जोन ने द्वितीय, पीएसी पश्चिमी जोन ने तृतीय एवं लखनऊ जोन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया जबकि महिला संवर्ग में प्रथम स्थान गोरखपुर जोन, द्वितीय स्थान लखनऊ जोन, तृतीय स्थान बरेली जोन, एवं वाराणसी जोन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सर्वोत्तम महिला फुटबॉलर के रूप में गोरखपुर जोन से रचना एवं सर्वोत्तम पुरुष फुटबॉलर के रूप में प्रयागराज जोन से इमरान ने अपना परचम लहराया। अंत में सह आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय, आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा इस प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले समस्त निर्णायक मंडल, तकनीकी समिति, एवं व्यवस्थापकों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।समापन समारोह के दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, ब्रजेश राय दलनायक, बदन यादव दलनायक, गोपाल जी दूबे, सूबेदार मेजर, अधिकारी/कर्मचारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।