Breaking News

पीजी कालेज गाजीपुर: यूपी बी.एड. संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए काउन्‍सलिंग गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। यूपी बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में जिन छात्र-छात्राओं को केंद्रीय काउन्सलिंग द्वारा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर( पीजी कालेज, गाजीपुर) आवंटित हुआ है।वह सभी छात्र-छात्राएं (उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 23 अगस्त से 31 अगस्त तक परीक्षा केंद्र पीजी कॉलेज होने के कारण) दिनांक 03.09.2024 को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साथ में समस्त की छाया प्रति, दो प्रति पासपोर्ट साइज फोटो (जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड्.के प्रवेश फार्म पर लगाया गया हो) तथा टी.सी./प्रवजन प्रमाण पत्र(migration certificate) के साथ समय 12.30 बजे से संपर्क करें। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से अंतिम डिग्री (स्नातक अथवा स्नातकोत्तर) प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने अंतिम संस्था से प्राप्त टी.सी. एवं चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा तथा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिरिक्त किसी भी अन्य विश्वविद्यालय से अंतिम डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रवजन प्रमाण पत्र(migration certificate) तथा चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होगा (आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा) इसके अतिरिक्त जानकारी के लिए समय से उपस्थित हों।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …