Breaking News

‘मंज़िल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती है’- कुलपति जेपी सैनी

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में सत्र 2024-2025 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आज एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में हुआ। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी रहे| मा. कुलपति ने उपस्थित छात्रों को अच्छी रैंक पाकर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए बधाई दी| एक कविता की पंक्तियों ‘मंज़िल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती है’ से अपनी बात शुरू करते हुए मा. कुलपति जी ने कहा कि आप देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में से एक में पढ़ने आए हैं। विवि का पूरा प्रयास रहेगा कि यहाँ पर आपका जीवन यथासंभव कष्टरहित हो, पर फिर भी कुछ कठिनाईयां आएंगी ही और आपको उनका सामना करना पड़ेगा| इन कठिनाइयों को भी पढ़ाई और अपनी ट्रेनिंग का हिस्सा समझें। उन्होंने कोयले का उदाहरण देते हुए कहा कि कोयला जब बहुत दबाव और ताप सहन कर लेता है तो वह हीरे में परिवर्तित हो जाता है। इसी प्रकार, अपनी पढ़ाई और ट्रेनिंग के दबाव आपको मजबूत बनाएंगे, आपने विपरीत परिस्थितियों में डटे रहने की काबिलियत पैदा करेंगे, कठिन से कठिन परिस्थितियों में निर्णय ले सकने की क्षमता विकसित करेंगे। और जब आप ये सब कर सकेंगे तो आप हीरे की तरह चमकेंगे और अनमोल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने स्टार्टअप और उद्यमिता के विकास के लिए सेक्शन 8 कंपनी का गठन किया है। और आप सभी से उम्मीद है कि यहां की पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद आप नौकरी ढूंढने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनकर निकलेंगे। मा. कुलपति जी ने छात्रों से कहा कि समय बहुत तेज़ी से बदल रहा है और अगर आज की दुनिया में एक इंजीनियर या प्रबंधक के रूप में आपको प्रासंगिक बने रहना है तो लगातार अपना परिष्कार करते रहना होगा, लगातार नयी चीज़ें सीखते रहना होगा, और लगातार नया कौशल विकसित करते रहना होगा| उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन और स्वच्छता बहुत ज़रूरी है| अनुशासित लोग अपनी बराबर प्रतिभा वाले लोगों से भी हमेशा थोड़ा आगे रहते हैं और स्वच्छता रखने वाले लोग सभी को प्रिय होते हैं| इसके पूर्व, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र मामले प्रो वी के गिरि ने सभागार में आगमन पर मा. कुलपति महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया| मा. कुलपति एवं समस्त अधिष्ठातागण ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती एवं महामना पं. मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| उपस्थित छात्रों को अधिष्ठाताओं- प्रो वी के गिरी, प्रो वी के मिश्र, प्रो संजय मिश्र, प्रो राकेश कुमार, प्रो पी के सिंह, प्रो वी के द्विवेदी, प्रो यू सी जायसवाल, विभागाध्यक्षों प्रो आर के यादव, डॉ एस एन सिंह, प्रो डी के द्विवेदी, प्रो जिऊत सिंह, डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. हरीश चंद्रा, प्रो वी एल गोले, प्रो उदय शंकर, प्रो ए के मिश्र, प्रो एस के सोनी, प्रो शिव प्रकाश, प्रो एस सी जायसवाल, नियंता प्रो ए के पांडेय, अध्यक्ष छात्र क्रिया कलाप परिषद प्रो बी के पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ डी एस सिंह, अध्यक्ष आई टी आर सी प्रो एस पी सिंह ने भी संबोधित किया| कार्यक्रम का संचालन विवि संपर्क अधिकारी डॉ अभिजित मिश्र ने किया| ओरिएंटेशन के दौरान छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, कार्यशालाओं, पुस्तकालय, सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, स्टेडियम सहित विभिन्न केंद्रीय सुविधाओं का भ्रमण भी कराया गया| कार्यक्रम के दौरान विवि के विभिन्न शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी सहित प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यूपीएस और एनपीएस पेंशन नीति का महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ने धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय …