गाजीपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आज जनपद के रायगंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजीपुर की कोषाध्यक्ष व इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंकिता सिंह तथा अति-विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रचारक सूरज उपस्थित थे | राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में विद्यालय के 125 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया | सभी प्रतिभागियों ने राधा व कृष्ण का रूप धारण किया था | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया | सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण आज राधा-कृष्णमय बन गया था | प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पी.जी. कक्षा की मन्नत व एल.केजी की अनवी राज की जोड़ी ने प्रथम व सिद्धि पटवा व रसिक महली की जोड़ी एवं द्वितीय स्थान पर तथा यू.केजी की मनस्वी पाण्डेय तथा अंश विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | प्रथम, द्वितीय तथ तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया | कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विनीता सिंह ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रबंधतन्त्र तथा प्राचार्य व शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज भी विद्याथियों को अनुशासन में रहने के साथ-साथ उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है | इस विद्यालय के बहुत से छात्र व छात्राएं वरिष्ठ पदों पर कार्यरत होने हुए अपने-अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं | राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के तरफ से उन्होंने विद्यालय में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को हिंदी व् अंग्रेजी की ज्ञानवर्धक पुस्ताकों का वितरण किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनीता सिंह, विशिष्ठ अतिथि अंकिता सिंह व अतिविशिष्ट अतिथि सूरज के अतिरिक्त सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रबन्धक कृष्णानंद उपाध्याय, प्राचार्य दाऊ जी उपाध्याय, समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं व बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे|