Breaking News

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव के भव्‍य आयोजन के बीच हुआ स्‍कूल सेफ्टी प्रोग्राम

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन  किया गया और उसके साथ ही आपदा बचाव सुरक्षा के नियमों को एनडीआरएफ द्वारा  बच्चों को  ‘स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम’ के तहत प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एनडीआरएफ के  इंस्पेक्टर यादव कृष्ण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि माननीय सब इंस्पेक्टर आशू सिंह गुर्जर रहे। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर  प्रोफेसर सानंद सिंह एवं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथेय के रूप में प्रोफेसर सानंद सिंह ने एनडीआरएफ के सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर समन्नित करने के पश्चात एनडीआरएफ के योद्धाओं को बधाई देते हुए उनके कार्य कौशल को सराहा एवं एनडीआरएफ की आवश्यकता देश को कितनी है यह समझाते हुए उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर भारत के प्रत्येक नागरिक से मेरी अपेक्षा है कि सामान्य रूप से आपदा के बारे में सजग रहकर के व्यवहार करने की जानकारी प्रत्येक नागरिक के रूप में होनी चाहिए। भारत एक विशाल राष्ट्र है।  जहां की राष्ट्रीयता की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक अगर अपने दायित्वों की पूर्ति करता है तो हमारा देश 2047 तक भारत के प्रधानमंत्री के आवाहन के अनुरूप विकसित भारत के रूप में आगे आएगा और हम विश्व का नेतृत्व  भी कर सकेंगे। एनडीआरएफ के जवानों ने बच्चों को अलग-अलग सुरक्षा और बचाव की तकनीकी को बताया जैसे भूकंप के आने पर,आग लग जाने पर, बाढ़ आने पर,अचानक कोई दुर्घटना होने पर ,शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर ,सांप के काट देने पर , किसी व्यक्ति के डूबने पर या आकाशीय बिजली गिरने पर क्या रोकथाम और उसके बचाव के तरीके हैं इसको बताया गया। तथा साथ ही माननीय अशोक राय जी जो आपदा प्रबंधन विशेष गाजीपुर के हैं उनके द्वारा आपातकाल हेल्पलाइन नम्बर – 1070, 1077, 112 ,100 ,नंबर 102 108 आदि नंबरों के माध्यम से सभी को सूचित किया गया किए हेल्पलाइन नंबर किसी भी आपातकाल में मौजूद रहेंगे इन नंबरों पर कॉल कर कर आप इस दुर्घटना से बच सकते हैं।तत्पश्चात  सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति को अपने संस्कारों में समेटे हुए कजरी गीत ‘आहे रामा रिमझिम बरसे पनिया झूले राधा रनिया ए हरि तथा श्याम जनम लेहले भादो का अन्हरिया में जेल क कोठारिया में ना’ का मनमोहक प्रस्तुति  किया ।उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही अद्भुत भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन किया।श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं  के माध्यम से यह बताया गया कि अधर्म कितना भी बड़ा हो जाए लेकिन धर्म के आगे कभी नहीं टिक सकता। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने प्रतिभागियों ने ड्रामा का शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे साक्षात भगवान कृष्ण इस धरती पर स्वयं प्रकट हो गए अद्भुत मनमोहक दृश्य को देखकर सभी लोग भावुक हो गए। बच्चियों द्वारा यह प्रदर्शन देखकर सत्यदेव स्कूल के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी ने उनका बहुत ही मनोबल बढ़ाया तथा उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए यह कहा कि बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार का सृजन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है । उन्होंने आगे बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों का आत्म बल और मनोबल मजबूत होता है। अंत में एनडीआरएफ के कुशल योद्धाओं द्वारा अग्निशमन का उपयोग करके आग को बुझाने का कौशल बच्चों को सिखाया गया। मंच का संचालन उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार द्वारा किया गया जिन्होंने एनडीआरफ की उपयोगिता एवं कार्य कौशल के बारे में बखूबी बताया।अंत में अंत में सत्यदेव डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर रामचंद्र दुबे जी द्वारा एनडीआरफ योद्धाओं के सराहनीय प्रशिक्षण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।एनडीआरएफ के योद्धाओं में कमांडर इंस्पेक्टर यादव कृष्ण जी एवं सब इंस्पेक्टर आशु सिंह जी के साथ हवलदार अखिलेश राय, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल सत्यजीत ,कांस्टेबल पूजा , कांस्टेबल वैशाली , कांस्टेबल प्रतिभा, कांस्टेबल सुजाता एवं कांस्टेबल कमलेश कुमार जी उपस्थित रहे।इस उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय एवं सत्यदेव डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर अमित रघुवंशी, सी सी ए हेड शिवांगी सिंह एग्जाम हेड अक्षयवर उपाध्याय,एवं सभी शिक्षक गण  प्रकाश सिंह, अवनीश राय, श्रेया सिंह,विष्णु दत्त शर्मा, अभिमन्यु यादव , भोली त्रिपाठी, अभिषेक यादव, गुरुचरण चौधरी, निशा यादव,जानकी गुप्ता ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी, नीतिश शर्मा, श्वेता पांडे , अंकिता निषाद,कुशल सिंह, सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी, आशीष प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे , शिप्रा सिंह, श्वेता पाण्डे,चंद्रजीत यादव, अनन्या चौरसिया ,अंकित मिश्रा ,धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्‍याशी शुचिस्मिता मौर्य लगभग पांच हजार मतों से विजयी

मिर्जापुर। मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के …