Breaking News

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर गाजीपुर में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व

गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियां निकाली। नर्सरी  से यूकेजी कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए । चौथी कक्षा के बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन से संबधित बहुत सुंदर संगीत की प्रस्तुति करके माहौल कृष्यमय कर दिया। इस दौरान स्कूल को पूरी तरह सजाकर कृष्णमयी रुप दिया गया था। बच्चों ने दही हांडी का भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए हांडी फोड़ी। जिसमे डायरेक्ट हर्ष राय ने कहा कि हर साल की भाती इस साल भी हमारे बच्चो में एक उत्साह है जिसे देख बहुत आनंद आता है और हमें भी अपना बचपन याद आता है। बच्चे भगवान का रूप होते है जिसमें हम श्री कृष्ण को देख रहे श्री राधा रानी की झलक को देख पा रहे है  ।और फिर  प्रिंसिपल डॉक्टर प्रेरणा राय ने बच्चों को श्री कृष्ण की लीलाओं से अवगत करवाया और बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर  भी रखते हैं। इस लिए बच्चों को हमारे संतान धर्म में होने वाले सभी त्योहारों को बताने के लिए  गतिविधियाँ ही एक मात्र साधन है जिससे बच्चों को त्योहारों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। स्कूल प्रांगड़ में श्री कृष्ण की अलग अलग तरह से झांकियां बनाई गई जिसमें नन्द बाबा का गांव का रूप , गौ सा,श्री कृष्ण जी को पालने में ,और यमुना नदी का स्वरूप दिया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय , आरती सिंह, पूजा सिंह , ऋतु यादव , नेहा उपाध्याय , सुशील राय , रागिनी पांडे, विजयलक्ष्मी यादव , आदि ने अपना योगदान दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …