Breaking News

मऊ: रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्यों ने एनजीओ के बच्चों के साथ बिताया समय, जर्सी निक्कर, जूते मोजा पाकर खिल उठे, तारे जमी के

मऊ। “मेरी हिम्मत को सराहो मेरे हमराह चलो, मैं एक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ” कुछ इसी अंदाज में गांव बस्तियों में खाली व बेकार घूम रहे बच्चों को जुटाकर प्रगतिशील युवा सत्यम श्रीवास्तव ने एक लौ जला दी। जिन्होंने गांव की फुटपाथों पर बेकार से दिखने वाले बच्चे को अपनी व्यवस्था पर आधुनिक शिक्षा ही नहीं दे रहे बल्कि फ्लाइंग डिस्क मे अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम बना दिए। सत्यम श्रीवास्तव कि प्रयास व बच्चों की प्रतिभा को संज्ञान में लेते हुए रोटरी क्लब प्राइड द्वारा उन बच्चों को और बेहतरीन सुविधा मुहैया कराने के क्रम में टी-शर्ट निकर जूता मौजा देकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक ड्रेस कोड भी मुहैया करा दिया। रविवार की सुबह रोटरी क्लब प्राइड द्वारा अदरी में चल रहे स्वयंसेवी संस्था चैतन्य कूल उक्त सामग्रियां वितरित की गई , जिन्हें पाकर बच्चे चहक उठे। बच्चों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब प्राइड सदस्य राकेश गर्ग ने कहाकि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। अपने सपनों के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध रहने की आवश्यकता है। बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन के ज़रिए वे अपना भविष्य खुद बनाना चाहिए। जब वे नहीं जीतते, तो उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है। बच्चों में सच्ची खेल भावना होनी चाहिए, हर कोई हर बार जीत नहीं सकता लेकिन इसके लिए दूसरों को धोखा दे कर जितना गलत बात होती है। ये भावना सभी बच्चों में होनी चाहिए। गौरतलब हो कि यह वह बच्चे हैं जिनके माता-पिता बेहद गरीब है और वे किसी तरह अपने परिवार को चला रहे हैं। यह सारे बच्चे चैतन्य कूल में जाकर सभी प्रकार की आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जैसे कंप्यूटर, माइक्रोस्कोप, इंटरनेट,  आदि की सुविधा से अपने ज्ञान को बढ़ा रहे हैं। यह बच्चे पर्यावरण के संरक्षण में भी काफी सक्रिय है और अपने आसपास उपयोगी पौधों को लगाकर उनका संरक्षण कर रहे हैं। अपने पसंद के जर्सी, और जूते  पाकर  बच्चे काफी उत्साहित एवं प्रसन्न दिख रहे थे। यह सभी बच्चे फ्लाइंग डिस्क खेलने लखनऊ जा कर प्रतियोगिता में भाग लिए और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए  हैं। रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सदस्य अदरी में चल रहे हैं स्वयं सेवी संस्था चैतन्य कूल के 10 बच्चों को  जर्सी, निक्कर, जूते एवं मोजे आदि का वितरण किया। ये सभी बच्चे खेल में बेहद रुचि रखते है। क्लब के सभी सदस्य प्रातः चैतन्य कूल  पहुंचे और वहां बच्चों के द्वारा किए जा रहे क्रिया कलापों को देखा। सामग्रियां पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे एवं एनजीओ के संचालक सत्यम श्रीवास्तव के देखरेख में काफी कुछ सीख रहे हैं। इस अवसर पर एनजीओ के बच्चे जिसमे समर, विवेक, गौरव, पवन, किसना, सूरज, अमन, आयुष, चंद्रमा, खुशी, संचालक सत्यम श्रीवास्तव एवं क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, कार्यक्रम संयोजक कृष्णा खंडेलवाल, सदस्य अनूप खंडेलवाल, राकेश गर्ग,गिरिराज शरण अग्रवाल, रत्नेश सिन्हा, पंकज खंडेलवाल, आलोक खंडेलवाल, विशाल शर्मा, डॉ रघुनंदन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, लाल बहादुर जायसवाल, अरुण अग्रवाल, सौरभ मद्धेशिया इत्यादि उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम गाजीपुर ने दर्जनो बाढ प्रभावित गांवो का किया स्‍थलीय निरीक्षण, सुनी ग्रामवासियो की समस्‍याएं  

गाजीपुर! जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। …