Breaking News

यूपी में चाचा-भतीजा का था भेड़िया राज- सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में अब ‘भेड़िए’ की एंट्री हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बहराइच के आदमखोर भेड़ियों का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पर करारा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहराइच में भेड़िए उत्पात मचा रहे हैं। 2017 से पहले ऐसी ही स्थिति प्रदेश की थी. भेड़ियों की तरह इनके भी वसूली के इलाके बंटे हुए थे. दोनों ने आदमखोर भेड़ियों की तरह उत्पात मचा रहे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में लूट मची हुई थी. चाचा-भतीजा नौकरी के नाम पर वसूली करते थे. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमला अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आया जब उन्होंने कहा कि 2017 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को सपने देखने की आदत होती है. वे सरकार बनाने के सपने देख सकते हैं. साथ ही कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत होनी चाहिए. बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों की जरूरत होती है।

Image 1 Image 2

Check Also

वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच हुआ सिद्धपीठ हथियाराम में चातुर्मास महानुष्‍ठान की पूर्णाहुति

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री …