Breaking News

गौरवांवित हुआ गाजीपुर: पंडित जी टाइल्स वाले को आर ए के सेरेमिक्स कंपनी राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से करेगी सम्मानित

गाजीपुर। टाइल्‍स वाले पंडित जी के नाम से पूर्वांचल में मशहूर कमला टाइल्‍स एंड मार्बल के प्रोपराइटर दयाशंकर तिवारी को विश्‍व में टाइल्‍स क्षेत्र में ब्रांड नेम बहुराष्‍ट्रीय कंपनी आर ए के सेरेमिक्‍स कंपनी बेस्‍ट टाइल्‍स अवार्ड के लिए 5 सितंबर को वेस्‍ट ली मेरेडियन होटल गुड़गांव दिल्‍ली बार्डर पर आमंत्रित किया है। इससे पूरे जनपद में टाइल्‍स विक्रेताओं और ग्राहकों में खुशी की लहर है। पंडित जी बिजनेस मैन के साथ –साथ व्‍यवहार के कुशल व्‍यक्ति हैं। उनके ईमानदारी और व्‍यवहार की चर्चा जनपद के कोने–कोने में होती है। टाइल्‍स क्षेत्र में पंडित जी ने 30 साल पहले कारोबार शुरु किया और तबसे लेकर आजतक लगभग हर नये घर, मंदिर, होटल, काम्‍प्‍लेक्‍स में पंडित जी की टाइल्‍स लगी रहती है। कमला टाइल्‍स एंड मार्बल के शोरुम में ब्रांडेड टाइल्‍स बहुत ही कम कीमत में लोकल टाइल्‍स के रेट में बिक्री होती है। कमला टाइल्‍स एंड मार्बल जिले की ऐसी फर्म है जो सिर्फ ब्रांडेड टाइल्‍स सोमानी सेरेमिक्‍स लिमिटेड एवं वर्ल्‍ड वाइड टाइल्‍स आर ए के सेरेमिक्‍स दुबई वाली सिर्फ ब्रांडेड टाइल्‍स का बिक्री होता है। आर ए के सेरेमिक्‍स टाइल्‍स एक विश्‍व स्‍तरीय टाइल्‍स कंपनी है जो विश्‍व के 150 देशों में टाइल्‍स  बेचती है। पंडित जी टाइल्‍स वाले को 15 सितंबरर 2023 को आर ए के सेरेमिक्‍स टाइल्‍स कंपनी ने पूरे यूपी में प्रथम आने पर सम्‍मानित किया था। यह गाजीपुर के लिए गौरव की बात है। राष्‍ट्रीय स्‍तर के पुरस्‍कार मिलने के आमंत्रण पर पंडित जी टाइल्‍स वाले ने हर जनपदवासियों, भवन स्‍वामियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

Image 1 Image 2

Check Also

डीएम गाजीपुर ने दर्जनो बाढ प्रभावित गांवो का किया स्‍थलीय निरीक्षण, सुनी ग्रामवासियो की समस्‍याएं  

गाजीपुर! जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। …