Breaking News

सनबीम स्कूल दिलदारनगर को मिला राष्ट्रीय स्कूल पुरस्कार

गाजीपुर। सनबीम स्कूल  दिलदारनगर को रीडिंग टॉर्च पुरस्कार (Reading Torch) से सम्मानित किया गया।  देहवल ग्राम स्थित सनबीम स्कूल दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव को  डॉ दीपक बोहरा (जो प्रधानमंत्री के स्पेशल एडवाइजर और एंबेसडर अफ्रीका है), डॉक्टर संयम भारद्वाज, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, सीबीएसई, भारत और हिमांशु गुप्ता, सेक्रेटरी,  सीबीएसई, भारत के हाथों से सनबीम स्कूल दिलदारनगर के लिए उभरता रीडिंग टॉर्च (प्राइमरी प्लस फाउंडेशन की एक पहल) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह समारोह (प्रथम रीडिंग टॉर्च कांफ्रेंस एंड अवार्ड्स २०२४) आज दिनांक ४ सितंबर २०२४ दिन बुधवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमे सनबीम स्कूल दिलदारनगर  को बच्चो में पुस्तक पढ़ने की रुचि बढाने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार मिला है। दिलदारनगर सनबीम को उत्तर प्रदेश में बच्चों के समग्र विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार मिला है यह सम्मान युवा शिक्षार्थियों को पढ़ने के मोल को समझाकर उनके जीवन कौशल को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए उनके प्रतिबद्ध प्रयासों और अभिनव दृष्टिकोण के लिए दिया गया।  सनबीम स्कूल दिलदारनगर में जश्न का माहौल है।  प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है कि हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन शिक्षा ही नही अपितु कौशल विकास के क्षेत्र में उचाईयों के एक नये आयाम को छू रहा है। अतः यह कहना गलत नही होगा कि बहुत कम समय मे ही सनबीम दिलदारनगर विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। सनबीम स्कूल में बच्चों के शैक्षणिकए बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है। यही कारण है कि सनबीम दिलदारनगर क्षेत्र का नम्बर वन विद्यालय के रूप में जाना जाता है। निदेशक नवीन कुमार सिंह ने अभिभावकों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उपलब्धि उनके बिना संभव नहीं थी! सनबीम दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव ने अभिभावकों, छात्रों और स्टाफ को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया! छात्र, स्टाफ और प्रबंधन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं ! विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह, डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह,  डायरेक्टर प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज सनबीम स्कूल विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए दिलदारनगर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव को निदेशक नवीन सिंह ने इस अवार्ड प्राप्ति पर बधाई देते हुए शुभकामनायें प्रदान की ।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: राज्‍यमंत्री 35 बाढ़ पीडि़तो में बांटा राहत सामग्री

गाजीपुर! राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र …